Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    राजौरी में सड़क दुर्घटना में सेना का जवान बलिदान, हादसे के समय ड्यूटी पर तैनात थे संतोष कुमार यादव

    Updated: Wed, 21 May 2025 11:47 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में एक सड़क दुर्घटना में सेना के जवान संतोष कुमार यादव बलिदान हो गए। वह बिहार के रहने वाले थे और ड्यूटी के दौरान उनका वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    बलिदानी संतोष कुमार यादव की फाइल फोटो। सोर्स- सोशल मीडिया

    जागरण संवाददाता, राजौरी। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के राजौरी जिले के नौशहरा सेक्टर में मंगलवार को सड़क हादसे में सेना का जवान बलिदान हो गया। बलिदानी संतोष कुमार यादव (Martyr Santosh Kumar Yadav) निवासी भिठा गांव जिला नवगछिया बिहार का रहने वाला था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा उस समय हुआ जब सेना के जवान क्षेत्र में ऑपरेशन ड्यूटी पर थे। जवान का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गांव के लिए रवाना कर दिया गया है।

    अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम

    जानकारी के अनुसार सोमवार को हवलदार संतोष कुमार यादव (Santosh Kumar Yadav News) क्षेत्र में ऑपरेशन ड्यूटी पर था, उसी समय उनका वाहन हादसे का शिकार हो गया। इसमें संतोष कुमार यादव गंभीर रूप से घायल हो गया।

    उसी समय उसे नजदीकी सैन्य अस्पताल में लाया गया। जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस संबंध में नौशहरा पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Operation Sindoor: 'पहले जान बचाओ, चौकियां फिर बना लेंगे'; इंडियन आर्मी के एक्शन से डरकर मस्जिद में छिपा था पाक कमांडर

    यह भी पढ़ें- अभी 4 दिन तक और पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी, इस दिन करवट लेगा जम्मू-कश्मीर का मौसम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट