Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अभी 4 दिन तक और पड़ेगी झुलसा देने वाली गर्मी, इस दिन करवट लेगा जम्मू-कश्मीर का मौसम; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Wed, 21 May 2025 10:05 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Weather) में 24 मई तक झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी बुधवार से मौसम शुष्क रहेगा और तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहने का अनुमान है। 25 मई को वर्षा होने की संभावना है। बता दें कि हाल ही में बारिश और आंधी से घाटी में भारी तबाही हुई थी।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में अभी 4 दिन और पड़ेगी भीषण गर्मी। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather: बारिश व तूफान के बाद फिर घाटी में झुलसा देने वाली गर्मी झेलनी पड़ेगी और इसका प्रकोप 24 मई तक रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. मुख्तार अहमद के अनुसार बुधवार से मौसम के मिजाज शुष्क बने रहेंगे और इस बीच तापमान में बढ़ोतरी होगी और अधिकांश स्थानों पर तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के पार रहेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम 24 मई तक इसी तरह रहेगा और 25 मई को घाटी के कई हिस्सों से वर्षा होने की संभावना है। मंगलवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 39 डिग्री रहा।

    आंधी और बारिश ने मचाई थी तबाही

    बता दें कि गत दिनों घाटी में मौसम में आए बदलाव के चलते श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में बारिश व तेज आंधी ने भारी तबाही मचाई थी। शोपियां में पिता पुत्री की मौत हो गई थी और सैकड़ों रिहायशी व व्यावसायिक ढांचों को नुकसान पहुंचा था। सैकड़ों पेड़, बिजली के खंभे व मोबाइल टावर भी उखड़ गए थे।

    ताजा बारिश के चलते तापमान में भी थोड़ी सी गिरावट देखने को मिली थी, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली थी, लेकिन मंगलवार को घाटी में मौसम के मिजाज कुछ इलाकों को छोड़ शुष्क बने रहे। श्रीनगर समेत दिनभर अधिकांश इलाकों में तेज धूप छाई रही।

    तेज आंधी से सेब के फलों को भारी नुकसान

    सोमवार व मंगलवार बीच रात दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले में तेज हवा चलने से जिले में फलों से लदे पेड़ों को नुकसान पहुंचा है। संबंधित अधिकारियों के अनुसार इससे जिलेभर में 83.75 कनाल जमीन पर लगे 16 बाग प्रभावित हुए। वहीं, जिला प्रशासन के अनुसार तेज आंधी से सेब के फलों को हुए नुकसान की समीक्षा के लिए टीमें प्रभावित इलाकों में भेजी गई है।

    उधर गांदरबल जिले के कंगन क्षेत्र के हरीगंनीवन इलाके में भी सोमवार व मंगलवार की रात में आसमानी बिजली गिरने से एक खानाबदोश की 40 भेड़ बकरियां मर गई। यह मवेशी राजौरी जिले के सुंदरबनी के अब्दुल वाहिद खटाना की थी, जो वर्तमान में हरीगनीवन की चेची घाटी में रह रहा था।

    यह भी पढ़ें- भीषण गर्मी के बीच हिमाचल में मौसम ने ली करवट, तेज हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश; इन जगहों पर बर्फबारी भी हुई