Jammu News: घर से निकले थे बराती बन, 5 दिन बाद लौटे कफन में लिपटकर; ट्रिपल मर्डर से इलाके में दहशत का माहौल
Jammu Kashmir News बिलावर में बीते दिन एक दर्दनाक घटना सामने आया जहां शादी में शामिल होने गए तीन लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिले। मल्हार के जंगली रास्ते से बरामद हुए इन शवों ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है लेकिन लोगों का मानना है कि यह एक आतंकी वारदात हो सकती है।
करुण शर्मा, बिलावर। घर से बराती बनकर चार दिन पहले निकले थे, लेकिन पांचवे दिन कफन में लिपटकर लौटे। इस दौरान पहाड़ी क्षेत्र में चारो तरफ शोक का माहौल था। हर कोई एक ही सवाल था कि तीन लोगों का कसूर क्या था, लेकिन किसी के पास कोई जवाब नहीं था।
अस्पताल से पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर जा रहे स्वजन को पुलिस अधिकारी से लेकर हर कोई ढांढस बंधा रहा था, लेकिन किसी को कोई समझ में नहीं आ रहा था। हालांकि, दोपहर बाद शव मिलने के बाद अंतिम संस्कार सोमवार को किया जाएगा, लेकिन सियासतदान से लेकर पहाड़ी क्षेत्र का हर कोई हादसे के बाद स्तब्ध है।
आतंकवाद से प्रभावित रहा है यह क्षेत्र
गौरतलब है कि बिलावर का मल्हार क्षेत्र पहले से ही आतंकवाद से प्रभावित क्षेत्र रहा है, लेकिन बीच में माहौल शांत रहने के कारण हर कोई खुशी-खुशी अपना जीवन यापन कर रहे थे। इस बीच कुछ वर्षों आतंकवाद को दोबारा जिंदा करने की कोशिश की जा रही है, जिसमें कुछ लोगों को पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेजा।
हालांकि, लोगों के विरोध के बाद सेना की तैनाती भी कर लोगों में सुरक्षा की भावना जगाने की कोशिश की गई। सेना की तैनाती होने के बाद लोगों में सुरक्षा की भावना भी जगी, जिसके बाद मडहून के योगेश सिंह, दर्शन सिंह निवासी देहोता, वरुण सिंह निवासी देहोता घर से सज धज कर निकले, लेकिन मल्हार के इंशू नाले से शव मिलने के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया। हर कोई गमगीन है, जहां शादी की शहनाइयां बज रही थी वहीं अब मरघट सा सन्नाटा पसरा हुआ है।
गांव पहुंचा मृतकों का शव
रविवार को तीनों का शव बिलावर उपजिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद एंबुलेंस से मडहून के लिए भारी पुलिस बल के लाव लश्कर के साथ भेज दिया गया।
जिसमें एसओजी टीम के डीएसपी आपरेशन सुनील कुमार दोनों एंबुलेंस के साथ अस्पताल से रविवार पौने तीन बजे निकल गए, लेकिन दूर दराज पैदल रास्ता होने के कारण तीनों के शव देर रात को गांव में पहुंची।
इसके कारण देहोता और मडहून में दो दिनों से किसी भी घर में चूल्हा तक नहीं जला है। हर कोई गमगीन है। इस पूरी वारदात से हर कोई सहमा हुआ है।
गांव में दहशत का माहौल
बताते चलें कि तीनों मृतक गांव से बृजेश सिंह की बरात में 40 लोगों के साथ मल्हार के लिए निकले थे। 4 घंटे का जंगली पैदल रास्ता होकर जा रहे थे कि बीच रास्ते मलाड के चब के पास दो रास्ते अलग होने की वजह से तीनों भटक गए और अंतिम बार 5 मार्च को साढ़े सात बजे रास्ता भटकने की बात फोन कर दी।
इसके बाद से सभी के फोन स्विच ऑफ चल रहे थे। आठ मार्च को तीनों के शव इंशू नाले से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुए। बहरहाल, तीनों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में मल्हार के जंगली रास्ते में मिलने के बाद से दहशत का माहौल है।
लोगों का कहना है कि बार-बार संदिग्ध मल्हार के जंगलों में लोगों को मिल रहे हैं। लोग इस पूरी वारदात को आतंकी वारदात बता रहे हैं।
ये भी पढ़ें- माहौल बिगाड़ने की साजिश या आतंकी करतूत? तीन हिंदुओं की हत्या के बाद भड़के लोग; LG ने दिए जांच के आदेश
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शादी में गए तीन लापता नागरिकों की नाले में मिली लाश, हादसा या फिर आतंकी साजिश? जांच में जुटी पुलिस
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।