जम्मू-कश्मीर: शादी में गए तीन लापता नागरिकों की नाले में मिली लाश, हादसा या फिर आतंकी साजिश? जांच में जुटी पुलिस
जम्मू-कश्मीर के कठुआ (Jammu Kashmir News) जिले में एक शादी में शामिल होने गए तीन नागरिकों के शव बरामद हुए हैं। सेना ने लोहाई मल्हार इलाके में तलाशी अभियान चलाकर शवों को बरामद किया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि तीनों की मौत नाले में डूबने से हुई है या फिर उनकी हत्या की गई है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के अंतर्गत कठुआ में शादी में शामिल होने गए तीन लापता नागरिकों के शव बरामद हो गए हैं। जिले के लोहाई मल्हार इलाके में सेना तीनों के लापता होने के बाद से ही तलाशी अभियान चला रही थी। हालांकि, पुलिस इस एंगल की जांच में अभी भी जुटी है कि तीनों की मौत नाले में डूबने से हुई है या फिर इनकी हत्या की गई है।
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार बिलावर के लोहाई मल्हार में शादी में गए स्थानीय तीन बीती वीरवार रात से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए थे। सुरक्षाबलों ने लापता हुए लोगों ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ था। इससे इससे पहले बुधवार रात को करीब साढ़े 8 बजे मल्हार के मोड़ा दलालू में दो संदिग्ध देखें गए थे। जिसके बाद तीनों की तलाशी के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने संयुक्त अभियान चलाया।
शादी समारोह से लौट रहे थे युवक
अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के ऊंचे इलाकों में एक नाले के पास सुरक्षा बलों ने ड्रोन के जरिए तीन लापता व्यक्तियों के शव देखे। अधिकारियों ने बताया कि मरहून निवासी दर्शन सिंह (40) और योगेश सिंह (32) तथा देहोटा निवासी वरुण सिंह (15) 5 मार्च को बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार में एक विवाह समारोह से लौटते समय लापता हो गए थे।
उन्होंने बताया कि लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए सेना और पुलिस द्वारा व्यापक तलाशी अभियान चलाया गया था, जिनमें से एक ने दो दिन पहले अपने परिवार से संपर्क किया था और बताया था कि वे वापस आते समय जंगल में रास्ता भटक गए थे। अधिकारियों ने बताया कि शवों को निकालने के प्रयास जारी हैं। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही उनकी मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए शव
अधिकारियों ने बताया कि तीनों नागरिकों के शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाले गए। शवों को घटनास्थल से बरामद किया गया क्योंकि इलाका ढलानदार था। अधिकारियों ने बताया कि दर्शन के भाई ब्रिजेश की शादी थी और तीनों दुल्हन के घर बिलावर तहसील के लोहाई मल्हार के लिए शाम करीब 5.30 बजे पहले ही निकल गए थे।
हालांकि, दर्शन ने अपने घर पर आखिरी बार रात करीब 8.30 बजे फोन करके बताया कि वे रास्ता भटक गए हैं। जब वे घर वापस नहीं लौटे तो पुलिस और सेना ने उन्हें खोजने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया।सूचना के बाद सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। क्योंकि इस इलाके में पिछले साल कई आतंकी घटनाएं हुई थीं। इसमें सेना के वाहन पर हमला भी शामिल था। इस हमले में पांच जवान बलिदान हुए थे।
विधानसभा में गूंजा मुद्दा
भाजपा विधायक सतेश शर्मा ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। शर्मा ने कहा, "मैं सदन को तीन लापता नागरिकों के बारे में सूचित करना चाहता हूं। हम सरकार से जवाब चाहते हैं।" 16 फरवरी को बिलावर के कोहाग गांव में दो ग्रामीणों शमशेर (37) और रोशन (45) के शव मिले थे और उनके पोस्टमार्टम से पता चला कि उनकी गला घोंटकर हत्या की गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।