Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कठुआ में फिर दिखे संदिग्ध, एसओजी-सेना ने चलाया तलाशी अभियान, लोगों से सतर्कता बरतने की अपील

    Updated: Tue, 29 Jul 2025 07:31 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्ध गतिविधियां दिखने से दहशत फैल गई। राजबाग इलाके में तीन संदिग्धों की सूचना पर सेना पुलिस और एसओजी ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षा बल उज्झ नदी के आसपास के इलाके की तलाशी कर रहे हैं जो घुसपैठ का एक संभावित मार्ग है।

    Hero Image
    भारत-पाक सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है।

    संवाद सहयाेगी, जागरण, हीरानगर। जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ में मंगलवार को एक बार फिर संदिग्ध देखे जाने की सूचना ने इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। तीन लोगों की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी और सेना ने संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि सोमवार देर रात राजबाग इलाके में एक महिला ने तीन संदिग्ध व्यक्तियों को देखे जाने के सूचना दी जिसके बाद तलाशी अभियान शुरू किया गया। सुबह तड़के से भारतीय सेना, पुलिस और विशेष अभियान समूह (एसओजी) की एक संयुक्त टीम तलाशी अभियान में लगी हुई है। इलाके तथा राजमार्ग पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

    उन्होंने बताया कि वे उज्झ नदी के आसपास के इलाके की तलाशी ले रहे हैं, जो सीमा पार से घुसपैठ का एक ज्ञात मार्ग है। इसके अलावा सुरक्षाबलों ने राजबाग थाना के अंतर्गत भंबडवां क्षेत्र में भी तालाशी अभियान चलाया हुआ है। वहीं महिला ने बताया कि उसने अपने घर के नजदीक ही तीन हथियारबंद संदिग्धों को देखा जिन्होंने पिट्ठू बैग भी ले रखे थे।

    यह भी पढ़ें- ऊधमपुर की दुष्कर्म पीड़िता को 21 वर्ष बाद मिला इंसाफ, अदालत ने आरोपी को सुनाई 7 साल की सजा

    महिला उन्हें देख घबरा गई और उसने संदिग्धों के बारे में अपने पति को बताया। पति ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद एसपी ऑपरेशन मुकुंद टिबरवाल, डीएसपी ऑपरेशन अश्विनी शर्मा सहित अन्य अधिकारी गांव में पंहुच गए और सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी कर तालाशी अभियान शुरू कर दिया।

    रातभर नाके बंदी के बाद सुबह एक बार फिर सुरक्षाबलों ने संयुक्त तालाशी अभियान चलाया और उज्ज दरिया के साथ लगते क्षेत्र को खंगाला लेकिन संदिग्धों का कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर बाद राष्ट्रीय राजमार्ग के उपर पड़ते उज्झ दरिया के साथ लगते क्षेत्र में भी तालाशी अभियान चलाया जो जारी है।

    अभियान में सेना, बीएसएफ अन्य अर्धसैनिक बल भी शामिल थे । वहीं राजबाग क्षेत्र में संदिग्धों को देखे जाने के बाद भारत पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी है। ओल्ड सांबा कठुआ मार्ग पर भी जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ बीएसएफ के जवानों ने भी सन्याल शेरपुर,चकडा, हरिया चक क्षेत्र में अतिरिक्त नाकेबंदी कर आने जाने वाले वाहनों की जांच की।

    यह भी पढ़ें- सब जानते हैं कौन लगाते थे आतंकियों की कब्रों पर नारे, आतंकियों-अलगाववादियों का समर्थन करने वालों पर बरसे एलजी सिन्हा