Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कठुआ में बाढ़ में बही पानी की मुख्य पाइप लाइन, 15 गांवों में पेयजल आपूर्ति ठप, फसलों को भी नुक्सान

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 04:22 PM (IST)

    कठुआ के हीरानगर में भारी बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ है। तरनाह नाले में बाढ़ आने से डिंगा अंब और आसपास के गांवों में फसलें बर्बाद हो गईं मकान क्षतिग्रस्त हो गए और बिजली-पानी की आपूर्ति ठप हो गई। लोंडी मथुरा चक लडवाल और बोबिया में धान और मक्की की फसलें पूरी तरह से नष्ट हो गई हैं।

    Hero Image
    सरकार से किसानों को उचित मुआवजा देने और बिजली-पानी की आपूर्ति जल्द बहाल करने की मांग की गई है।

    संवाद सहयोगी, जागरण, हीरानगर। रविवार को हुई जोरदार वर्षा से तरनाह और अन्य नालों में आई बाढ से उप मंडल के डिंगा अंब और सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ गांवों में फसलों, मकानों के साथ साथ सड़कों, को भारी नुक्सान पहुंचा है। लोंडी, मथुरा चक, लडवाल, बोबिया, डिंगा अंब तहसील में भी सैकड़ों कनाल भूमि पर लगी धान, मक्की की फसल बरवाद हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंगा अंब क्षेत्र में पाइपें बह जाने से अभी भी 15 के करीब गांवों में बिजली पानी की आपूर्ति बंद पडी हुई है। हालांकि की डीसी कठुआ राजेश शर्मा के सोमवार को डिंगा अंब प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने के बाद से विभिन्न संबंधित विभागों ने नुक्सान की रिपोर्ट तैयार करनी शुरू कर दी है।

    यह भी पढ़ें- Kashmir: भूमि धोखाधड़ी व आपराधिक षडयंत्र के मामले में पटवारी समेत चार के खिलाफ मामले दर्ज

    खास कर बी आर ओ ओ पीडब्ल्यूडी ने सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। वहीं कृषि विभाग और राजस्व विभाग फसलों, मकानों के नुक्सान की रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। वहीं सोमवार को कंडी तथा सीमावर्ती क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों के दौरे के दौरान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सत शर्मा ने भी लोगों को नुक्सान का उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया था।

    स्थानीय लोगों का कहना है कि बाढ़ की वजह से फसलें पुरी तरह से बरवाद हो गई हैं। कुछ खेतों में अभी भी पानी जमा है। जिस से नुक्सान बढ़ने की संभावना है। सरकार को प्रभावित किसानों को उचित मुआवजे के साथ ही कंडी क्षेत्र में बिजली पानी की आपूर्ति जल्द बहाल करने की मांग की है।

    क्या कहते हैं किसान

    लोंडी में सैकड़ों कनाल भूमि तारबंदी के आगे 25 सालों से खाली पड़ी हुई है और जो पीछे बची थी,उस पर कड़ी मेहनत कर धान मक्की माश की फसलें लगा रखी थी। तरनाह नाले में आई फसलों का भारी नुक्सान हुआ है।अगर सरकार ने किसानों को उचित मुआवजा नहीं दिया तो उन के लिए केसीसी पर लिया कर्ज चुकाना भी मुश्किल हो जाएगा। - नारसिंह निवासी लोंडी

    तरनाह नाले में आई बाढ से लडवाल बोबिया, लोंडी,खनक सपालमा आदि गांवों में तरनाह नाले में आई बाढ से फसलें रेत में दबी हुई हैं और कुछ जगहों पर पानी जमा हो गया है। बाढ़ के दौरान खेतों में सात से आठ फुट पानी दो किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ था। कृषि विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर ली है, किसानों को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए तथा बाढ़ की रोकथाम के लिए उचित प्रबंध करने चाहिए। भगवान दास लडवाल

    राजबाग क्षेत्र में बादल फटने से डिंगा अंब तहसील के गांवों में भी भारी तबाही हुई है। सभी रास्ते सड़कें कटी हुई हैं और पाइपें, खंभे बह जाने से बिजली पानी की आपूर्ति भी ठप पड़ी हुई है। संबंधित विभागों को बिजली पानी की आपूर्ति बहाल करने के साथ ही पीडब्ल्यूडी,बीआर ओ को भी सड़कों, क्षतिग्रस्त पुलों की मरम्मत का काम जल्द मुकम्मल करना चाहिए ताकि प्रभावित लोगों को राहत मिल सके। सुरेन्द्र वर्मा पूर्व सरपंच डिंगा अंब बी

    यह भी पढ़ें- सोजनी और सोनपाह... सहेजे हैं कश्मीर की सदियों पुरानी सांस्कृतिक विरासत, जानें क्या है यह प्राचीन हस्तकला

    तरनाह नाले में आई बाढ से कुंथल,जंगी चक,रख सरकार, मथुरा चक आदि गांवों में उपजाऊ भूमि का कटाव हुआ है। बाढ़ से कुंथल पुराने गांव में देव स्थानों की दीवारें भी पानी के बहाव से बह चुकी है। नाले में पानी का बहाव कम हो गया है। बाढ़ नियंत्रण विभाग को पानी के बहाव को मोड़ने के लिए कुंथल में भी तरनाह नाले में चैनल बनाना चाहीए ताकि कटाव को रोका जा सके।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    उप मंडल में तरनाह नाला तथा कंडी क्षेत्र में छोटे नालों में बाढ़ आने से लोंडी,लडवाल,बोबिया आदि गांवों में 100 एकड़ धान और 80 एकड़ भूमि पर लगी मक्की,तिल,माश आदि फसलों को नुक्सान पहुंचा है। विभाग की टीमों ने गांवों में जाकर रिपोर्ट तैयार कर ली है। आगे भेज दी जाएगी। अश्विनी शर्मा,एस डी ओ कृषि विभाग हीरानगर

    भारी बारिश और बाढ़ की वजह से टूटी सड़कों की मरम्मत का काम चल रहा है।जल शक्ति, बिजली विभाग के अधिकारियों को भी बिजली पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए कहा गया है। कुछ गांवों में बिजली बहाल हो गई। तरनाह नाले में मथुरा चक के नजदीक पानी का बहाव मोड़ने के लिए बाढ़ नियंत्रण विभाग चैनल बनवा रहा है। फुलैल सिंह, एसडीएम हीरानगर

    यह भी पढ़ें- जिला राजौरी की सुंदरबनी तहसील में आवारा कुत्तों का आतंक, सैर करने से डरने लगे लोग