Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Kathua Fire News: जम्मू के कठुआ में बड़ा हादसा, रिटायर्ड डीएसपी के घर में लगी आग; दम घुटने से 6 लोगों की मौत

    Updated: Wed, 18 Dec 2024 08:32 AM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कठुआ जिले (Kathua Fire) के शिवानगर में एक घर में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जिस घर में आग लगी है यहां पर सेवानिवृत डीएसपी 81 वर्षीय अवतार कृष्ण रैना का परिवार रह रहा था।

    Hero Image
    कठुआ के एक घर में लगी आग का जायजा लेते पुलिसकर्मी।

    एजेंसी, कठुआ। कठुआ जिले के शिवानगर में एक घर में आग लग गई। इस दर्दनाक हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, चार लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

    हादसे में दो नाबालिग समेत 6 की मौत

    अधिकारियों ने बताया कि बुधवार तड़के जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक घर में आग लगने से दो बच्चों समेत छह लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के कारण चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने से घर में घना धुआं भर गया, जबकि घर में रहने वाले लोग सो रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सुबह करीब 2:30 बजे आग देखी और घर की ओर दौड़े। उन्होंने बताया कि पीड़ितों को कठुआ के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां दो नाबालिगों समेत छह को मृत घोषित कर दिया गया।

    यह भी पढ़ें- Delhi Fire: बवाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां

    दम घुटने से हुई मौत

    अस्पताल के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि 10 लोगों को अस्पताल लाया गया। छह को मृत लाया गया और चार अन्य घायल हो गए। डॉक्टर ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि पीड़ितों की मौत धुंआ अंदर जाने के बाद दम घुटने से हुई।

    सेवानिवृत डीएसपी के किराए के घर में लगी आग

    कठुआ के जिस घर में आग लगी है, यहां पर सेवानिवृत डीएसपी 81 वर्षीय अवतार कृष्ण रैना का परिवार रह रहा था, जो खुद भी और उनके परिवार के तीन अन्य सदस्य जल कर मारे गए हैं। जबकि मारे गए दो अन्य उनके पड़ोसी परिवार के थे, आग लगने के कारणों का अभी कोई पता नहीं है जांच की जा रही है।

    जीएमसी कठुआ के प्रिंसिपल सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद जितने भी लोग हॉस्पिटल में मृत लाए गए हैं, उनके शरीर पर जलने के ज्यादा घाव नहीं हैं। यानी ज्यादातर की दम घुटने से मौत हुई है। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 3 और 4 वर्ष बताई गई है। इसके अलावा मृतक डीएसपी की बेटी और दो भाई के बेटे हैं, इन सब की उम्र 17, 25 और 15 साल है।

    यह भी पढ़ें- Sonipat Fire: सोनीपत में GAIL की गैस पाइपलाइन में लगी आग, धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग