Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Fire: बवाना की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 15 गाड़ियां

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 08:46 AM (IST)

    दिल्ली में एन-63 सेक्टर-1 बवाना औद्योगिक क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भयंकर आग लग गई। आग लगने के बाद इलाके में धुएं से लोगों का दम घुटने ल ...और पढ़ें

    Hero Image
    एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में एन-63 सेक्टर-1 बवाना औद्योगिक क्षेत्र में आज यानी मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। वहीं, फैक्ट्री में आग लगने से वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान धुएं लोगों का दम घुटने लगा। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम

    आग की सूचना पर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। बताया गया कि दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। पुलिस के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है।

    फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

    नई दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर-1 एन-63 में मंगलवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह काबू पाने के प्रयास जारी थे। 

    फैक्ट्री से निकल रहा था काला धुआं

    अधिकारियों ने बताया, "सूचना मिलने पर दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए 15 दमकल गाड़ियां लगी हुई थीं।" उन्होंने बताया कि अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की खबर नहीं है। तस्वीरों में फैक्ट्री से काला धुआं निकलता दिख रहा है। 

    नुकसान होने का नहीं चला पता

    उन्होंने बताया कि आग लगने का कारण या इससे हुए नुकसान का पता अभी नहीं चल पाया है। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

    रविवार को प्लास्टिक की फैक्ट्री में लगी थी भीषण आग

    दक्षिणी दिल्ली में ओखला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक फैक्ट्री में रविवार देर रात भीषण आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक धुआं फैल गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

    दमकल विभाग के अनुसार रविवार देर रात 1.35 बजे सूचना मिली थी कि ओखला फेज एक के सी ब्लाक में बालाजी धर्म कांटा के पास प्लास्टिक लेमिनेशन की तीन मंजिला फैक्ट्री में आग लग गई है। कुछ ही देर में आग ने भयंकर रूप ले लिया। लपटें काफी ऊंचाई तक उठने लगीं। क्षेत्र में काफी दूर तक धुआं फैल गया। तभी दमकल व पुलिस को सूचना दी गई।

    सूचना मिलते ही दमकल की 19 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। एहतियात के तौर पर आसपास की फैक्ट्रियों को खाली कराया गया। आग भूतल से पहली और दूसरी मंजिल तक पहुंच गई। प्लास्टिक होने की वजह से आग तेजी से फैल रही थी। दमकल कर्मियों ने चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

    यह भी पढ़ें- बातचीत के लिए ये ऐप यूज करते हैं लॉरेंस बिश्नोई के शूटर और गुर्गे, भारत में है बैन; नहीं पता चलती लोकेशन

    शुक्र रहा कि हादसे के समय फैक्ट्री के अंदर कोई नहीं था। आग पर पूरी तरह काबू पाने के लिए रात भर पानी की बौछार की गई। इसके अलावा सोमवार दोपहर एक बजे तक दमकल की गाड़ियों को मौके पर रखा गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। हालांकि, इसके आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। विभाग की तरफ से अपने स्तर पर जांच की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट में भारी हंगामा, पुलिस की फाड़ी वर्दी; चार डॉक्टर गिरफ्तार