Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में करण औजला के कॉन्सर्ट में भारी हंगामा, पुलिस की फाड़ी वर्दी; चार डॉक्टर गिरफ्तार

    Updated: Tue, 17 Dec 2024 10:03 PM (IST)

    Karan Aujla concert करण औजला के गुरुग्राम कॉन्सर्ट में जमकर हंगामा हुआ। प्रशंसकों ने आपस में जमकर लात-घूसे चलाए और पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की। एक निरीक्षक स्तर के पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई और उसके कंधे पर लगे स्टार पर भी हाथ डाला गया। पुलिस ने इस संबंध में चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। कॉन्सर्ट में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

    Hero Image
    Gurugram news: प्रशंसकों ने पुलिस से की हाथापाई। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर (गुरुग्राम)। शहर के सेक्टर-68 के एरिया मॉल में सिंगर करण औजला के शो में नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। वहीं प्रशंसक भी जमकर हंगामा कर रहे हैं। कॉन्सर्ट में प्रशंसकों में आपस में जमकर लात घूसे चले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार लोगों के निकास द्वार से घुसने का प्रयास करने पर पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की गई। निरीक्षक स्तर के एक पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ दी गई। उसके कंधे पर लगे स्टार पर भी हाथ डाला गया।

    पुलिस ने चार डॉक्टरों को किया अरेस्ट

    पुलिस ने इस संबंध में चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपितों को मंगलवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने चारों को जेल भेजने के आदेश दिए हैं। भोंडसी थाना प्रभारी की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

    इस मामले में आरोपित मेजर अभय लांबा एनएसजी में डॉक्टर हैं। अन्य तीनों अजय लांबा, देवांशू और रिषभ एसजीटी बुढेड़ा में डॉक्टर हैं। आरोप है कि चारों डॉक्टरों ने निकास द्वार से कॉन्सर्ट में घुसने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस ने उनको रोकना चाहा।

    बादशाहपुर थाना में मामला किया गया दर्ज

    इसी दौरान गेट पर मौजूद एक निरीक्षक की वर्दी फाड़ दी गई। उसके स्टार पर भी हाथ डाला गया। प्रशंसकों का हंगामा बढ़ता देख अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। पुलिस ने चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। उनके विरुद्ध बादशाहपुर थाना में मामला दर्ज किया गया है।

    प्रशंसकों में आपस में भी जमकर लात घूसे चले। शो के वीआईपी क्षेत्र में प्रशंसकों में आपस में मारपीट और लात घुसने चलने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर प्रसारित हो रहा है। करण औजला के कंसर्ट को लाइटों से चकाचौंध करने के लिए डीजल जनरेटर का प्रयोग किया जा रहा है।

    ग्रेप-चार लागू होने के कारण डीजल जनरेटर पर पूरी तरह से रोक

    दिल्ली एनसीआर में ग्रेप-चार (Delhi NCR GRAP-4) लागू होने के कारण डीजल जनरेटर पर पूरी तरह से पाबंदी है। पाबंदी के बावजूद भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। 10 बजे के बाद तेज आवाज में म्यूजिक बजाने पर भी पाबंदी है। लेकिन 10 बजे के बाद भी तेज आवाज में म्यूजिक बजाया जा रहा है। नियमों की धज्जियां उड़ाने के मामले में प्रशासन बिल्कुल चुप्पी साधे हुए हैं।

    यह भी पढ़ें: Karan Aujla Concert: करण औजला के लाइव शो ने मचाया धमाल, प्रशंसकों का उमड़ा हुजूम; आज भी होगा कॉन्सर्ट

    comedy show banner
    comedy show banner