Sonipat Fire: सोनीपत में GAIL की गैस पाइपलाइन में लगी आग, धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग
हरियाणा के सोनीपत में गेल गैस कंपनी की गैस पाइप में आग लग गई। आग लगने के बाद एक धमाका हुआ जिससे आसपास के लोग दहल गए। लोगों ने घरों से निकल देखा तो गैस ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, सोनीपत। सोनीपत शहर के नंदवानी नगर में कचरे में लगी आग लगने के कारण गेल की पीएनजी पाइपलाइन में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के साथ ही पाइपलाइन से प्रेशर के साथ आग की लपटें उठने लगीं। ब्लास्ट की आवाज सुनकर लोग घरों से बाहर निकल आए। पाइपलाइन में आग लगी देख लोगों ने तुरंत अपने घरों के लाइन के वाल्व बंद किए।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची गेल गैस कंपनी की टीम ने एक घंटे की मशक्कत के बाद फिर से सप्लाई शुरू कर दी। सुबह लाइन में दिक्कत आने की वजह से गृहिणियों को खाना बनाने में दिक्कत का सामना करना पड़ा। मामले की जांच की तो सीसीटीवी में मकान मालिक ही घर के अंदर से कचरा लाकर पाइपलाइन के पास आग लगाते दिख रहा है।
यह भी पढ़ें- 'दुष्कर्म के सबसे घिनौने और घृणित रूपों में एक है डिजिटल रेप', कोर्ट ने दोषी को सुनाई आजीवन कारावास की सजा
कंपनी अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में उनको आगाह किया गया है। नंदवानी नगर में गेल गैस कंपनी की ओर से घरों में पाइपलाइन से गैस की सप्लाई दी गई है। महेश सचदेवा के मकान नंबर-35 के पास पाइपलाइन में अचानक एक बड़ा धमाका हो गया। लोग घरों से बाहर निकले तो गैस कंपनी की पाइपलाइन में प्रेशर के साथ आग लगी थी। कुछ देर में ही लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने डायल 112 पर काल कर हादसे की सूचना दी। साथ में गेल गैस कंपनी को भी सूचित किया गया।
यह भी पढ़ें- बातचीत के लिए ये ऐप यूज करते हैं लॉरेंस बिश्नोई के शूटर और गुर्गे, भारत में है बैन; नहीं पता चलती लोकेशन
वहीं, मामले की सूचना के बाद कंपनी के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और पाइपलाइन को ठीक करने का कार्य शुरू किया। वहीं, जब टीम ने आग लगने के कारणों की जांच के लिए के लिए आसपास लगी सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो मकान मालिक महेश घर के अंदर से कचरा लाकर उसमें आग लगाते दिख रहे है। जब इस बाबत उससे पूछा गया तो उसने अनजाने में ऐसा करने की बात कही। कंपनी प्रबंधन ने उनको भविष्य में सतर्कता बरतने के लिए आगाह किया है।
इन बातों का रखें ध्यान
- लाइन के पास कूड़ा, कचरा, पत्ते, पटाखे व मोमबत्ती न जलाएं
- पाइपलाइन के पास खोदाई करते समय टीम को पहले ही बुला लें
- जहां से लाइन गुजर रही हो वहां पर भारी सामान न रखें
- लाइन के ऊपर लोडेड भारी वाहन न खड़ा करें
18001029282 हेल्पलाइन नंबर है आपात स्थिति के लिए
0130-2235900; 2235910 नंबरों पर भी दे सकते हैं सूचना
सूचना के बाद टीम ने वाल्व बंद कर सप्लाई को बंद कर दिया था। वहीं, लोगों ने भी आग लगने के बाद वाल्व बंद कर ली थी। एक घंटे के अंदर ही सप्लाई सुचारु करवा दी गई थी। जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे की जांच की तो मकान मालिक की लापरवाही सामने आई। मकान मालिक ने ही वहां कचरे में आग लगाई थी। - शिल्पी टंडन, चीफ मैनेजर कारपोरेट कम्यूनिकेशन, गेल गैस

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।