Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua Encounter: कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी, तीन आतंकियों के छिपे होने की खबर

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 01 Apr 2025 09:01 AM (IST)

    Search Operation in Kathua कठुआ में सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुआ। खुफिया सूचनाओं के आधार पर चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान संदिग्ध गतिविधि देखी गई जिसके कारण गोलीबारी हुई। मंगलवार सुबह फिर से तलाशी और आतंकियों के खात्मे का अभियान शुरू किया गया। भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

    Hero Image
    कठुआ में सेना का सर्च ऑपरेशन जारी (File Photo)

    एएनआई, कठुआ। Kathua Encounter: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सोमवार देर रात आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। खुफिया सूचनाओं के आधार पर भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा कठुआ के पंजतीर्थी क्षेत्र में कई निगरानी और सर्च ऑपरेशन चलाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    31 मार्च की रात को संदिग्ध गतिविधि देखी गई, जिसके कारण गोलीबारी हुई। मंगलवार (01 अप्रैल) को सुबह होते ही फिर से तलाशी और आतंकियों के खात्मे का अभियान शुरू किया गया। भारतीय सेना से मिली जानकारी के मुताबिक इलाके में आज भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

    3 आतंकियों के फंसे होने की सूचना

    माना जा रहा है घेरे में तीन आतंकी फंसे हैं, जो सुफैन में अपने दो साथी आतंकियों के मारे जाने के बाद घटनास्थल से भाग निकले थे। इसके बाद ये आतंकी गत दिवस रुई क्षेत्र में देखे गए थे। पंजतीर्थी क्षेत्र रुई क्षेत्र से आगे ही पड़ता है, जो घुसपैठियों का बिलावर तक पहुंचने का पारंपरिक रूट रहा है।

    बता दें कि गुरुवार को कठुआ जिले के जुथाना गांव में मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए थे, जबकि पुलिस के तीन जवान बलिदान हुए थे। ये जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवान थे।

    लोगों से संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का किया आग्रह

    सूत्रों ने बताया कि हिंसक मुठभेड़ के मद्देनजर जंगल में फंसे तीनों आतंकवादियों को भागने से रोकने के लिए रात में घेराबंदी की गई है। इससे पहले दिन में उप महानिरीक्षक शिव कुमार शर्मा ने कहा कि अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक कि अंतिम आतंकवादी को मार नहीं दिया जाता। उन्होंने सीमा के पास रहने वाले लोगों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया।

    इन इलाकों में तलाशी तेज

    उन्होंने रियासी में संवाददाताओं से कहा, "अभियान जारी है और जब तक एक भी आतंकवादी बचा है, जम्मू-कश्मीर पुलिस अपने मिशन में लगी रहेगी। हमारा बल आतंकवाद को खत्म करने और जम्मू-कश्मीर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए समर्पित है।"

    सुरक्षाबलों ने हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से तीनों की तलाश तेज कर दी है। तलाशी के दायरे में राजबाग क्षेत्र के रुई, जूथाना, घाटी और सान्याल के वन क्षेत्र और बिलावर के कुछ हिस्से शामिल हैं।

    महिला के घर में घुसे थे तीनों आतंकी

    रविवार की रात काले कपड़े पहने और बैग लिए तीन लोग रुई गांव में शंकर के घर में घुसे और एक अकेली बुजुर्ग महिला से पानी मांगा। महिला ने अपने घर पर संवाददाताओं से कहा कि तीनों मेरे घर आए। मैं अकेली थी। उन्होंने मुझसे पानी मांगा। मैंने उन्हें पानी दिया और डर के मारे दूसरे कमरे में भाग गई। महिला ने कहा कि भागने से पहले, वे जबरन रसोई में घुस गए, मेरे मना करने के बावजूद, रोटियां और सब्जी ले गए और जंगल में गायब हो गए।

    ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: 'पानी मांगा और 500 के नोट दिए', कठुआ के रुई गांव में मदद के लिए दर-दर भटक रहे आतंकी

    ये भी पढ़ें- कठुआ मुठभेड़ में बलिदान पुलिसकर्मियों के परिजनों को मिलेगी सरकारी नौकरी, जितेंद्र सिंह ने की 70-70 लाख देने की घोषणा