Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua Encounter: 'पानी मांगा और 500 के नोट दिए', कठुआ के रुई गांव में मदद के लिए दर-दर भटक रहे आतंकी

    कठुआ एनकाउंटर के दौरान जंगलों से भागे आतंकी अब गांवों में नजर आए हैं। ग्रामीणों के अनुसार उन्होंने गांव में तीन संदिग्धों को देखा है। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि संदिग्धों ने उनसे पानी मांगा और 500 रुपये के दो नोट भी दिए। वहीं पुलिस ने इस बाबत कई लोगों को हिरासत में लिया है और कठुआ के गांवों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।

    By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Mon, 31 Mar 2025 06:34 PM (IST)
    Hero Image
    कठुआ में आतंकियों की तलाश सेना ने तेज कर दी है (फाइल फोटो, पीटीआई)

    जम्मू, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में पिछले कई दिनों से सर्च अभियान जारी है। जिले में हाल ही में हुई मुठभेड़ से भागे तीन व्यक्तियों के संदिग्ध गतिविधि की ताजा रिपोर्ट के बाद सुरक्षाबलों ने रात भर की घेराबंदी के बाद हवाई निगरानी और डॉग स्क्वायड के जरिए तलाशी अभियान तेज कर दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुवार को जिले के सान्याल बेल्ट में एक सुदूर जंगली इलाके में गोलीबारी के दौरान दो आतंकवादी मारे गए और चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए, जबकि एक पुलिस उपाधीक्षक सहित तीन अन्य घायल हो गए।

    अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने पूछताछ के लिए छह लोगों को उठाया है, उन्होंने इलाके की तलाशी के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सांबा सेक्टर में भी तलाशी अभियान शुरू किया है, जबकि पूरे सीमा क्षेत्र को अलर्ट पर रखा गया है।

    गांव में घुसे तीन संदिग्ध

    उन्होंने बताया कि रविवार रात को तीन संदिग्ध आतंकवादी मुठभेड़ स्थल से कई किलोमीटर दूर रुई गांव में एक घर में घुसे और उसकी रसोई से खाना चुराकर ले गए। एक अधिकारी ने बताया, "आतंकवादियों की ताजा गतिविधि के बाद बहुस्तरीय तलाशी अभियान तेज कर दिया गया है। रात भर की घेराबंदी के बाद आज सुबह घाटी-जुथाना वन क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया गया।"

    उन्होंने आगे बताया कि हवाई निगरानी और खोजी कुत्तों की मदद से सेना, पुलिस, एनएसजी, सीआरपीएफ और बीएसएफ राजबाग क्षेत्र के रुई, जुथाना, घाटी और सान्याल के वन क्षेत्रों और बिलावर के कुछ हिस्सों में आतंकवादियों को पकड़ने के लिए बहुस्तरीय अभियान चला रहे हैं।

    यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ एनकाउंटर के बाद इस इलाके में डर का माहौल, अंधेरा होते ही घरों में कैद हो रहे लोग

    बुजुर्ग महिला से मांगा था पानी

    अधिकारियों ने बताया कि संयुक्त अभियान दल अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे इलाकों में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के भूमिगत और अंडरग्राउंड नेटवर्क पर भी ध्यान दे रहे हैं। रविवार रात को काले कपड़े पहने तीन संदिग्ध व्यक्ति रुई गांव में शंकर के घर में घुसे और एक बुजुर्ग महिला से पानी मांगा।

    बुजुर्ग महिला ने संवाददाताओं से कहा कि जब उन्होंने मुझसे पानी मांगा तो मैं घर पर अकेली थी। उन्हें पानी देने के बाद मैं डर के मारे दूसरे कमरे में चली गई। महिला ने बताया,

    जाने से पहले वे जबरन रसोई में घुस गए और रोटियां और सब्जी ले गए। जाने से पहले उन्होंने मुझे पैसे भी दिए - 500 रुपये के दो नोट, जिन्हें मैंने लेने से इनकार कर दिया।

    सुरक्षाबलों ने घेरा इलाका

    इस घटना के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को रात भर के लिए घेर लिया। अधिकारियों ने कहा कि आतंकवादियों के लिए ओवरग्राउंड वर्कर्स (OGW) के नेटवर्क के अभाव में जीवित रहना मुश्किल है, जो उन्हें भोजन, आश्रय और भागने के रास्ते मुहैया कराते हैं।

    अधिकारियों ने कहा कि सुरक्षा बलों ने एक परिवार की कुछ महिलाओं सहित छह लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है, क्योंकि उन पर आरोप है कि उन्होंने क्षेत्र में सक्रिय आतंकवादियों को भोजन, आश्रय और मार्गदर्शन प्रदान किया।

    ये महिलाएं मोहम्मद लतीफ के परिवार की हैं, जो एक OGW है और पिछले साल सेना के ट्रक पर हमले के दौरान मल्हार में आतंकवादियों की मदद करने के लिए सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (PSA) के तहत जेल में है। इस वारदात में छह सैनिकों की जान चली गई थी।

    हिरासत में 2 दर्ज से ज्यादा लोग

    ऐसा माना जाता है कि मारे गए आतंकवादियों में से एक अबू ताला लतीफ के घर पर रुका था। सुरक्षाबलों ने इलाके में आतंकवादी गतिविधियों के बारे में दो दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ की है।

    पुलिस 23 मार्च को पाकिस्तान के साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सान्याल गांव में एक नर्सरी में एक बाड़े के भीतर आतंकवादियों के एक समूह को रोकने के बाद उन पर नजर रख रही है।

    कठुआ मुठभेड़ में तीन जवान शहीद

    ज्ञात हो कि शुक्रवार शाम को तीन अन्य पुलिसकर्मियों - बलविंदर सिंह चिब, जसवंत सिंह और तारिक अहमद के शव बरामद किए गए। जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े माने जा रहे दो पाकिस्तानी आतंकवादियों के शव भी बरामद किए गए।

    हेड कॉन्स्टेबल जगबीर सिंह का शव शनिवार को घाटी-जुथाना जंगल से बरामद किया गया। जैश-ए-मोहम्मद के छद्म संगठन पीपुल्स एंटी-फासीस्ट फ्रंट ने मुठभेड़ में शामिल होने का दावा किया है। 

    यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 2 आतंकियों के शव और हथियार बरामद