Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua Encounter: कठुआ एनकाउंटर के बाद इस इलाके में डर का माहौल, अंधेरा होते ही घरों में कैद हो रहे लोग

    Updated: Sun, 30 Mar 2025 12:46 PM (IST)

    Kathua Encounter कठुआ जिले में हुए आतंकियों से मुठभेड़ के बाद बनी क्षेत्र में लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अंधेरा होते ही घरों में कैद हो रहे हैं। दो दशक पहले के बुरे दिनों की यादें ताजा हो गई हैं। आतंकी पहाड़ी क्षेत्रों की तरफ आकर खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं। सरकार से आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठ रही है।

    Hero Image
    बनी क्षेत्र में समय-समय पर गश्त भी कर रहे हैं जवान (File Photo)

    संवाद सहयोगी, बनी। Kathua Encounter: कठुआ जिले के हीरानगर क्षेत्र में हुई आतंकी मुठभेड़ के बाद पहाड़ी क्षेत्र बनी में लोगों में डर का माहौल है। आलम यह है कि हर जगह आतंकी मुठभेड़ की ही चर्चा होती रही। ग्रामीण अंधेरा होते ही दरवाजे बंद कर घरों के अंदर कैद हो जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भले ही बनी तहसील सरथली, लोआंग, सरथल, डुगन, दरावल, बकोगा, धोला, कामलोग, गला आदि स्थानों में सैनिक शिविर स्थापित किए गए हैं जो कि समय-समय पर गश्त भी करते है। इसके बावजूद मुठभेड़ के बाद लोगों में डर का माहौल है।

    दो दशक पहले लोगों ने देखे थे बुरे दिन

    दो दशक पहले पहाड़ी क्षेत्र के लोगों ने बहुत बुरे दिन देखे थे। गत वर्ष बनी के विभिन्न स्थानों पर आतंकी देखे जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया गया था, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा। वहीं अंतरराष्ट्रीय सीमा से आने वाले आतंकी पहाड़ी क्षेत्र की तरफ आकर स्वयं को सुरक्षित महसूस करते हैं।

    यही कारण है कि पहाड़ी क्षेत्र में लोग डरे व सहमे हुए हैं। पर्यटक स्थल सरथल में खुलेआम आतंकी घूमते हुए लोगों को अपना निशाना बनाते थे। बनी-भद्रवाह मार्ग पर करोड़ों रुपए का नुकसान करके मशीनरी तबाह की थी।

    इतना ही नहीं, समाजसेवी दयाराम जैसे व्यक्तियों का दिन में हत्या कर दी गई थी। उक्त यादें एक बार फिर चर्चा में है। शनिवार को भी सभी चौक चौराहा और दुकानों पर लोग आतंकी हमले की ही चर्चा करते नजर आए।

    हीरानगर क्षेत्र में पुलिस जवानों की जो जान गई वह एक बहुत ही दुखद है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

    - सुशील कुमार, पूर्व सरपंच

    बनी का पहाड़ी क्षेत्र पहले भी आतंकियों की चपेट में रहा है। बनी के लोगों ने बहुत दुख सहे। सरकार को चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त करें, ताकि लोग चैन की सांस ले सके।

    - तौहिद मलिक, पूर्व सरपंच, लोआंग।

    हीरानगर क्षेत्र में हुई आतंकी घटना में हमारे कई पुलिस जवान बलिदान हो गए। सरकार से मांग करते हैं कि आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि दोबारा पाकिस्तान परस्त आतंकी सर न उठा सके।

    - काजल राजपूत, वरिष्ठ कांग्रेस नेता

    जिस प्रकार से आतंकवादी घटनाएं घटित हो रही है, उससे बनी के लोग डरे व सहमें हुए हैं। सरकार को चाहिए कि आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, ताकि दोबारा आतंकी दुस्साहस न कर सके।

    - ठाकुरदास, वरिष्ठ भाजपा नेता

    ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में तीसरे दिन भी मुठभेड़ जारी, 2 आतंकियों के शव और हथियार बरामद

    ये भी पढ़ें- Kathua Encounter: 'आतंकियों के समूल नाश का संकल्प और मजबूत', LG सिन्हा और CM अब्दुल्ला ने बलिदानियों को दी श्रद्धांजलि