Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, दो जवानों के बलिदान होने की सूचना

    Updated: Thu, 27 Mar 2025 03:49 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के कठुआ जिले (Kathua Encounter) में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुआ है। राजबाग थाना के अंतर्गत जुथाना के अंबा नाल में 5 संदिग्धों को घेर लिया गया। बता दें कि सभी आतंकवादी उज्ज दरिया से सुफैन से होकर वहां पहुंचे थे। फिलहाल सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और तलाशी अभियान जारी है।

    Hero Image
    कठुआ जिले के जुथाना के अंबानाल में मुठभेड़ के बाद मोर्चा संभाले सेना के जवान।

    जागरण संवाददाता, कठुआ। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir Encounter) के कठुआ जिले (Kathua Encounter) के राजबाग थाना के अंतर्गत जुथाना के अंबा नाल में 5 संदिग्ध आतंकियों को देखने के बादृ सुबह से मुठभेड़ चल रहा है।

    बीच में कुछ देर के लिए मुठभेड़ बंद हुआ था। उस दौरान दोनों ओर से कोई गोलाबारी नहीं हुई। कठुआ में फिलहाल बड़े पैमाने पर पूरे क्षेत्र को घेराबंदी करके तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

    दो जवानों के बलिदान होने की सूचना

    जारी ऑपरेशन में अब तक पांच सुरक्षा कर्मियों के घायल होने की सूचना है, जिसमें एक सुरक्षाकर्मी को कठुआ जीएमसी में दाखिल करवाया गया है, जहां उसका ऑपरेशन चल रहा है।

    वहीं, दो अन्यों को जम्मू जीएमसी में भेजा गया है अन्य दो को मामूली एक चोटें आई है। जारी मुठभेड़ में दो सुरक्षा कर्मियों के बलिदान होने की सूचना है। हालांकि, अभी इसकी पुष्टि आधिकारिक तौर पर नहीं हुई है।

    अब्बानाल सुफैन में देखे गए पांच आतंकियों के साथ जारी मुठभेड़ के चलते कठुआ रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि कठुआ जिले में पिछले 5 दिन से जगह-जगह संदिग्ध व आतंकियों के दल दिख रहे थे। ऐसे में किसी भी हमले की आशंका को देखते हुए स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ाई गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- JK News: घेराबंदी के बावजूद कहां गायब हो गए संदिग्ध, सकते में सुरक्षा बल; सुरंग होने का संदेह

    5 दिन से चल रहा आंतक विरोधी अभियान

    बता दें कि सभी संदिग्ध आतंकवादियों को घेर लिया गया है और चारों ओर से घेराबंदी कर दी गई है। यह संदिग्ध आंतकवादी उज्ज दरिया से सुफैन से होकर वहां पहुंचे थे। यहां पिछले लगभग पांच दिनों से बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान चलाया रहा है।

    अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों को देखा तो गोलीबारी शुरू हो गई। माना जा रहा है कि आतंकवादियों की वही समूह हैं, जो रविवार शाम को जिले के हीरानगर सेक्टर में मुठभेड़ के बाद भाग निकले थे।

    यह भी पढ़ें- Kathua Encounter: कठुआ में एनकाउंटर के बाद जवानों ने 5 आतंकियों को घेरा, सभी रास्ते बंद; सर्च ऑपरेशन जारी

    comedy show banner
    comedy show banner