JK News: घेराबंदी के बावजूद कहां गायब हो गए संदिग्ध, सकते में सुरक्षा बल; सुरंग होने का संदेह
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार दिन पहले पांच आतंकी और फिर दो दिन बाद अलग-अलग जगह संदिग्ध दिखने से सुरक्षा एजेंसियों से लेकर बीएसएफ सकते में हैं। आतंकियों ने घुसपैठ कहां से की और इतने दिन सुरक्षाबलों की घेराबंदी के बावजूद कहां गायब हो गए। इससे आशंका यह भी पैदा हो रही है कि आतंकी कहीं सुरंग का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास चार दिन पहले पांच आतंकी और फिर दो दिन बाद अलग-अलग जगह संदिग्ध दिखने से सुरक्षा एजेंसियों से लेकर बीएसएफ सकते में हैं। आतंकियों ने घुसपैठ कहां से की और इतने दिन सुरक्षाबलों की घेराबंदी के बावजूद कहां गायब हो गए..।
संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है
इससे आशंका यह भी पैदा हो रही है कि आतंकी कहीं सुरंग का इस्तेमाल तो नहीं कर रहे। बीएसएफ जवान सीमा से सटे क्षेत्रों को बारीकी से खंगालने में जुटे हैं। इसी बीच, घुसपैठ वाले मार्गों से सात संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
सेना और पुलिस के आला अधिकारी पूरे अभियान पर नजर रखे हैं। दूसरी ओर से जम्मू संभाग के सांबा जिले के चिलयारी पोस्ट पर सीमा के उस पार संदिग्ध गतिविधियां दिखने के बाद बीएसएफ जवानों ने छह से सात राउंड फायर किए।
सुरक्षाबलों ने चौथे दिन तलाशी अभियान के दायरे को बढ़ाते हुए कठुआ जिले के हीरानगर के सन्याल गांव से पांच किलोमीटर दूर सीमा से जुड़े नालों के किनारे झुग्गी बनाकर बसे लोगों के घरों को खंगाला। वहां रह रहे सभी लोगों से उनकी पहचान पूछने के अलावा उनकी दिनभर की गतिविधियों की भी जांच की। नालों पर बने पुलों के नीचे व ड्रोन की मदद से क्षेत्र खंगाला गया।
अटल सेतु पर नाके लगाकर लोगों की जांच की
पंजाब सीमा में भी पंजाब पुलिस ने जम्मू कश्मीर के साथ लगते क्षेत्रों में तलाशी अभियान छेड़ रखा है। लखनपुर थाना के अंतर्गत रणजीत सागर झील से लेकर बसोहली के अटल सेतु तक जांच चली, जिसमें पंजाब पुलिस ने भी अटल सेतु पर नाके लगाकर लोगों की जांच की।
10 और आतंकियों के घुसपैठ की सूचना पर पंजाब पुलिस भी अलर्ट गत दिवस 10 और आतंकियों के घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद पंजाब पुलिस भी अलर्ट हो गई है। कठुआ के किड़ियां गंडयाल क्षेत्र में दिल्ली-अमृतसर-कटड़ा एक्सप्रेस-वे के निर्माण स्थल के पास पांच संदिग्ध दिखने की सूचना मिली थी।
बड़े-बड़े गड्ढों में संदिग्ध छिप सकते हैं
पंजाब पुलिस को सबसे ज्यादा डर किड़ियां गंडयाल क्षेत्र में रावी दरिया में भारी खनन से बने बड़े-बड़े गड्ढे हैं जिसमें संदिग्ध छिप सकते हैं। पठानकोट के बमियाल सीमांत क्षेत्र भी हीरानगर के पहाड़पुर कोटपुन्नू से सटा है। साथ लगते सांबा के सीमांत क्षेत्र में संदिग्ध देखे जाने से सुरक्षाबल भी अलर्ट हैं। सांबा में जहां संदिग्ध दिखने की सूचना है, वह सन्याल से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर है।
बारामुला के जंगल में आतंकियों ने बना रखा था ठिकाना, हथियार बरामद
सुरक्षाबल ने बुधवार को बारामुला जिले में एलओसी के साथ सटे नांबला जंगल में आतंकी ठिकाने से हथियार बरामद किया है। नांबला जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिलने पर पुलिस ने सेना के साथ मिलकर अभियान चलाया।
जंगल में आतंकी ठिकाने का पता लगा
लगभग चार घंटे की तलाशी के बाद जंगल में आतंकी ठिकाने का पता लगा। तलाशी में वहां एक पिट्ठू बैग मिला, जिसमें एक प्रेशर आइईडी, दो हथगोले, एसाल्ट राइफल की दो मैगजीन व 104 कारतूस, तार समेत डेटोनेटर का एक सेट, एक नक्शा, एक मैगजीन पाउच मिला।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।