जिला कठुआ में सरकारी ढांचे हुए नष्ट, सिस्टम पटरी पर लाने के लिए करोड़ों होंगे खर्च, बिजली-पानी-सड़क को पहुंचा अधिक नुकसान
बसोहली में भारी बारिश के कारण सरकारी ढांचे को करोड़ों का नुकसान हुआ है। सड़कें बिजली और पानी की आपूर्ति बुरी तरह प्रभावित हुई है। पीडब्ल्यूडी की कई सड़कें भूस्खलन की चपेट में हैं बिजली के खंभे गिर गए हैं और जल शक्ति विभाग की पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई है।
संवाद सहयोगी, जागरण, बसोहली। इस बार की बरसात में जिला कठुआ के बसोहली उप जिला में सरकारी ढांचे को करोड़ों रुपयों का नुकसान हुआ है। सिस्टम को पटरी पर लाने के लिये विभागों को खासकर बिजली, पानी,, सड़क को करोड़ों रुपयों का फंड भी कम पड़ेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग पीडब्ल्यूडी विभाग की दर्जन के करीब सड़कें भूस्खलन की चपेट में आई हैं और इन पर मलबा हटाने में फंड की उपलब्ध चाहिये। बसोहली से महानपुर सड़क पर बार बार भूस्खलन हो रहा है और विभाग रोजाना मशीनों को लगाकर हर रोज इन्हें साफ करवा रहा है।
एक जगह के मलबे को हटाओ तो दूसरी जगह की रिपोर्ट आ जाती है। बरमार गला झेंखर सड़क, जीरो मोड़ धार महानपुर सड़क, शाहरा से माश्का सड़क, जंदरैली से सियालग नगाली सड़क पर खूब नुकसान सड़कों को हुआ जिन्हें फिर से सही ढंग से यातायात के काबिल बनाने में समय लगेगा कहीं दिवार की जरूरत पड़ेगी ब्लैक टापिंग की तो कहीं सड़क को समतल बनाने की।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को भी स्कूल रहेंगे बंद, स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने जारी किया आदेश
भारी बारिश के कारण बिजली का ढांचा चरमरा कर रह गया है जब से क्षेत्र में बारिश हुई है बसोहली महानपुर बनी सभी जगहों पर बिजली की आंख मिचौली चरम पर है। भूस्खलन की चपेट में बिजली के खंभे आ गये हैं और कई जगहों पर तारों पर पेड़ गिर गये जिन के कारण दर्जनों ट्रांसफार्मर जल चुके हैं।
जल शक्ति विभाग की ग्रेवटी पाइप लाइन लगभग 15 दिनों से ठप पड़ी हुई है। गोडल गांव से बसोहली तक दर्जन से भी ज्यादा जगहों पर भूस्खलन हुआ है कई पाइपें भूस्खलन के मलबे में दब गई हैं नई पाइपों की खरीद और इन्हें जोढ़ने में कई माह का समय लगेगा।
रविवार को मंडला गांव में हुई बादल फटने जैसी घटना के कारण कई मीटर पाइपें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। ऐसा ही हर जगह पर भूस्खलन के कारण देखने को मिल रहा है। एईई योगेश शर्मा का कहना है कि जल शक्ति विभाग का नुकसान करोड़ों रुपये में हो सकता है। अभी जेई वर्ग रिपोर्ट बनाने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें- मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को भी स्कूल रहेंगे बंद, स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने जारी किया आदेश
मलबे में डूब गया सेवा 3 का पावर हाउस
बसोहली की पंचायत द्र्मण के गांव दलोआ में करोड़ों रुपये की लागत से बना सेवा 3 का पावर हाउस जिस में कभी बिजली 3 मैगावाट के करीब बनती रही उस में बादल फटने जैसी घटना के बाद कई मीटर मलबा पूरे पावर हाउस में चला गया है जिससे पुरानी सारी मशीनें खराब हो जाएंगी और इस के अलावा पूरा ढांचा बिल्डिंग सब बेकार हो गई है। इस जगह की 33 केवी लाइन, 11 केवी लाइन के अलावा पूरी एलटी लाइन सब क्षतिग्रस्त हो चुकी है।
बिल्उिंग के अंदर तब तक जाया नहीं जा सकता जब तक इस के अंदर से पूरा मलबा हटाया जाये जिसे हटाने के लिये करोड़ों रुपये खर्च आएंगे और नई मशीनों को स्थापित करने में अरबों रुपये का खर्च आ सकता है।
रविवार को यहां पर पहाड़ के ऊपर से जोर की आवाज के साथ मलबा आया और ड्यूटी दे रहे सभी कर्मचारी एवं अधिकारी मौका रहते बाहर आ गये अगर कोई अंदर रह जाता तो उसे निकालने में कई माह का समय लग सकता था।
यह भी पढ़ें- जम्मू में बारिश ने तोड़े सभी रिकार्ड, अगस्त में दर्ज की गई 99 सालों में सबसे ज्यादा बारिश, जानें कितनी हुई बारिश
2013 से पूर्व इस पावर हाउस से बिजली का उत्पादन होता था जैसे ही यह पावर हाउस चलता तो बसोहली उप जिला में लो वोल्टेज पर कंट्रोल हो जाता था। 2013 में बारिश से इस की नहर के खराब हो जाने के बाद इस में से बिजली का उत्पादन नहीं हो पाया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।