Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौसम विभाग की चेतावनी के बाद मंगलवार को भी स्कूल रहेंगे बंद, स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने जारी किया आदेश

    Updated: Mon, 25 Aug 2025 05:26 PM (IST)

    जम्मू में खराब मौसम के चलते स्कूल शिक्षा निदेशालय ने सभी सरकारी और निजी स्कूलों को 26 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। भारी बारिश के कारण कई जगहों पर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है और मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की भविष्यवाणी की है।

    Hero Image
    तवी नदी में बाढ़ से कई घर भी बह गए।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। स्कूल शिक्षा निदेशालय जम्मू ने खराब मौसम की वजह से जम्मू संभाग के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को मंगलवार 26 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया है। निदेशक स्कूल शिक्षा डा. नसीम जावेद चौधरी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि यह निर्णय छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले सोमवार को भी स्कूलों को बंद रखने का निर्णय लिया गया था।पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम को देखते हुए बादल फटने की घटनाओं के सामने आने के बाद स्कूलों को बंद किया गया था।

    कुछ दिन सामान्य रहने के बाद रविवार को एक बार फिर प्रदेश, विशेषकर जम्मू संभाग में भारी बारिश हुई, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है।जम्मू कश्मीर में भारी बारिश की वजह से कई जगहों पर बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में बारिश ने तोड़े सभी रिकार्ड, अगस्त में दर्ज की गई 99 सालों में सबसे ज्यादा बारिश, जानें कितनी हुई बारिश

    मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और अधिक बारिश की भविष्यवाणी की है, जिससे स्थिति और भी खराब हो सकती है।उधर बारिश के चलते कई स्कूलों में ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है, जिसे देखते हुए शिक्षा विभाग कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है।

    तवी में आई बाढ़ में तीन घर बहे

    जम्मू शहर की जीवनदायिनी सूर्यपुत्री तवी नदी में लगातार भारी बारिश के चलते रविवार को आई बाढ़ में निक्की तवी इलाके में तीन घर बह गए। यह गर निक्की तवी के जावेद नगर में तवी किनारे पर बने हुए थे जो अचानक आई बाढ़ में बह गए।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा ढांचे में बड़ा फेरबदल: CRPF संभालेगी आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय राइफल्स होगी LoC पर तैनात

    शुक्र यह रहा कि परिवार के सदस्य पहले ही सतर्क थे और वे बाल-बाल बच गए। हालांकि घरों में पड़ी काफी सामान भी तवी का पानी साथ बहा ले गया। यह घर अजर अरशद पुत्र अरशद अहमद, मुश्ताक अहमद पुत्र मोहम्मद शफी और वसीम अहमद के थे। भगवती नगर चौथे पुल के नजदीक निक्की तवी किनारे रहने वालों को प्रशासन और पुलिस ने पहले ही अलर्ट किया हुआ है।