जम्मू में बारिश ने तोड़े सभी रिकार्ड, अगस्त में दर्ज की गई 99 सालों में सबसे ज्यादा बारिश, जानें कितनी हुई बारिश
जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिससे कई जिलों का सड़क संपर्क टूट गया है और बिजली ढांचे को भी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के अनुसार जम्मू संभाग में असामान्य रूप से भारी वर्षा हुई है जिससे कई रिकॉर्ड टूटे हैं। जम्मू शहर में पिछले 99 वर्षों में अगस्त में 190.4 मिमी बारिश हुई जो एक सदी में दूसरी सबसे अधिक वर्षा है।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में बारिश आसमान से आफत बनकर बरस रही है। भारी बारिश की वजह से जहां कई जिलों में सड़क संपर्क कट गया है, वहीं बिजली ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सामान्य जनजीवन प्रभावित होकर रह गया है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार रविवार को जम्मू संभाग में असामान्य रूप से भारी वर्षा ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। जम्मू शहर में पिछले 99 वर्षों में अगस्त में 190.4 मिमी बारिश हुई जो एक सदी में दूसरी बार सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई।
अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार तीन साल पहले 11 अगस्त 2022 को एक ही दिन में 189.6 मिमी की सर्वाधिक वर्षा दर्ज की गई थी। यही नहीं पिछले 100 वर्षों की बात करें तो अब तक की सबसे अधिक वर्षा 5 अगस्त 1926 को 228.6 मिमी दर्ज की गई थी।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सुरक्षा ढांचे में बड़ा फेरबदल: CRPF संभालेगी आंतरिक सुरक्षा, राष्ट्रीय राइफल्स होगी LoC पर तैनात
मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार पिछले 24 घंटों में जम्मू शहर में आज सुबह 8:30 बजे तक 190.4 मिमी वर्षा हुई जबकि जम्मू हवाई अड्डे पर 166.0 मिमी, चट्ठा क्षेत्र में 98.5 मिमी जबकि बकोर में 45.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि 190.4 मिमी बारिश लगभग एक सदी में अगस्त में जम्मू में दर्ज की गई दूसरी सबसे ज्यादा बारिश थी। बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए जम्मू में पिछले कुछ वर्षों से भारी बारिश हो रही है। जम्मू के अलावा संभाग के कई अन्य हिस्सों में भी भारी बारिश हो रही है।
पिछले 24 घंटों की ही बात करें तो इस दौरान सुबह 8:30 बजे तक जम्मू के बाद उधमपुर में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई। यहां 144.2 मिमी बारिश हुई जबकि कटरा में 115.4 मिमी, सांबा में 109.0 मिमी और कठुआ में 90.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के राज्य दर्जे की बहाली पर बोले सीएम उमर- उम्मीद है सर्वाेच्च न्यायालय अगली सुनवाई में समय सीमा तय करेगा
यही नहीं बनिहाल में 31.9 मिमी, बटोत में 23.0 मिमी, भद्रवाह में 20.4 मिमी, रामबन में 32.0 मिमी, किश्तवाड़ में 21.0 मिमी, राजौरी में 14.2 मिमी और रियासी में 43.0 मिमी बारिश दर्ज की गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।