Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिला कठुआ में भाग नाले में आई बाढ़ से कई गांवों में घुसा पानी, सुरक्षित स्थानों पर जाने की हिदायत, बिजला ढांचा ध्वस्त

    जम्मू-कश्मीर के हीरानगर में भारी बारिश और उज्ज दरिया का बांध टूटने से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। सोतरा चक और मादा गांवों में फसलों और घरों को नुकसान हुआ है। बिजली के खंभे गिरने से कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। बिलावर में भी बिजली और पानी का संकट गहरा गया है जिससे लोगों को परेशानी हो रही है।

    By rajinder mathur Edited By: Rahul Sharma Updated: Tue, 26 Aug 2025 08:31 PM (IST)
    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर में बारिश से हाहाकार, कई गाँव डूबे, बिजली गुल

    संवाद सहयोगी, जागरण, हीरानगर। छब्बा चक क्षेत्र में उज्ज दरिया का बांध टूट जाने से भाग नाले में आई बाढ ने भी भारी तबाही मचाई है।साथ लगते सोतरा चक,मादा गांवों में बाढ़ से फसलों का नुक्सान तो हुआ ही कुछ घरों में पानी घुस जाने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशासन ने कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है। वहीं बिजली विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार भाग नाले में आई बाढ से बिजली के तीस के करीब खंभे बह गए हैं और पहाड़ पुर रिसिविंग स्टेशन के अंतर्गत पड़ते कोट पुन्नू, मुकुंद पुर मादा, हरिया चक,काना चक क्षेत्र में बिजली के 200 के क़रीब खंभे गिरने से सीमावर्ती क्षेत्र के सभी गांवों में बिजली की आपूर्ति बंद हो गई है और जिसे बहाल करने में कुछ दिन लग सकते हैं।

    यह भी पढ़ें- माता वैष्णो देवी यात्रा मार्ग पर बचाव अभियान अभी भी जारी, अब तक 8 लोगों की मौत व 14 घायल, आंकड़े बढ़ने की आशंका

    वहीं गंगू चक मनियारी तरनाह नाले में बाढ़ की वजह से सैकड़ों एकड़ धान की फसल डूबी हुई है और मनियारी बलासा खू सड़क के उपर से पानी बहने से गांवों में आवाजाही भी शाम तक बंद रही। बाढ़ से गंगू चक,चक चंगा, गुज्जर चक,कडियाला, मनियारी,गयाल बंड,नौं चक आदि गांवों में भी धान की फसल को नुक्सान पहुंचा है।

    एसडीएम हीरानगर फुलैल सिंह का कहना है कि लगातार बारिश और नालों में आई बाढ से फसलों को तो नुक्सान पहुंचा ही है।भाग नाले के साथ लगते गांवों के कुछ परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर जाने को कहा गया है। तहसीलदार हीरानगर, मढीन, डिंगा अंब भी अपने अपने क्षेत्र में बराबर नजर रखे हुए हैं।

    बिलावर में बिजली-पानी की आपूर्ति ठप

    बिलावर लगातार हो रही बारिश के चलते बिलावर उप जिला में बिजली पानी का संकट गहरा चुका है। जहां अधिकतर क्षेत्रों में बिजली ढांचे को हुए नुकसान के कारण बिजली गुल है। तो बिलावर कस्बे के चराई स्टेशन की बूस्टिंग पाइप स्थानीय नाले में आई बाढ़ के चलते बह जाने के कारण बिलावर कस्बे में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते आम जनता को परेशानी की चक्की में पीसना पड़ रहा है।

    वहीं बिजली महानपुर ग्रिड स्टेशन से आने वाली 33 के वी लाइन पर मादनी के पास चीड़ का पेड़ गिरने के कारण। क्षतिग्रस्त हो गई ।जिसके चलते बिलावर उप जिला में अंधेरा पसरा हुआ है। बिजली विभाग के एसटीडी विंग के जूनियर इंजीनियर विजय सिंह के नेतृत्व में बारिश के बीच भी बिजली कर्मी क्षतिग्रस्त लाइन की मरम्मत में लगे हुए हैं जिसके चलते बिलावर कस्बे सहित कई क्षेत्रों में बिजली बहाल हो पाई है। वहीं दिलावर में बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में बिजली गुल हुई है ।

    यह भी पढ़ें- Ladakh Suru Summer Valley महोत्सव का बर्फबारी के बीच आगाज, कारगिल पहुंचे केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने किया शुभारंभ

    बिजली विभाग के अतिरिक्त कार्यकारी अभियंता बिलावर विनोद कुमार गुप्ता ने बताया कि क्षतिग्रस्त ढांचे की मरम्मत के लिए विभाग के कर्मचारी लगे हुए हैं ।लेकिन जोरदार बारिश राहत कार्यों में विघ्न डाल रही है। वहीं बरसात के मौसम में।

    चराई स्टेशन की बूस्टिंग पाइप स्थानीय नाले में आई बाढ़ के चलते बह जाने के कारण बिलावर कस्बे में पिछले दो दिनों से पानी की सप्लाई ठप पड़ी हुई है। जिसके कारण लोगों को पानी के लिए दो-चार होना पड़ रहा है और लोगों का कहना है कि पानी न आने के कारण वे लोग हेड पंप से पानी लाने के लिए मजबूर है।