Jammu Kashmir: कठुआ में शादी समारोह में शामिल होने जा रहे 3 लोग अचानक लापता, पुलिस और SOG का सर्च ऑपरेशन शुरू
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के कठुआ जिले के लोहाई मल्हार इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (Search Operation in Kathua) चल रहा है जहां एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे तीन नागरिक लापता हो गए हैं। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है।
जागरण संवाददाता, कठुआ। Jammu Kashmir News: कठुआ जिले के लोहाई मल्हार इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चल रहा है, जहां एक शादी में शामिल होने के लिए जा रहे तीन नागरिक लापता हो गए हैं।
भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) के विशेष अभियान समूह (एसओजी) ने लापता व्यक्तियों का पता लगाने के लिए संयुक्त अभियान शुरू किया है।
रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए 3 लोग
बता दें कि बिलावर के लोहाई मल्हार में शादी में गए स्थानीय तीन बीती वीरवार रात से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गए। सुरक्षाबलों ने लापता हुए लोगों ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया हुआ है। फिलहाल बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान जारी है। बता दें कि इससे पहले बुधवार रात को 8:30 बजे लड़ाई मल्हार के मोड़ा दलालू में दो संदिग्ध देखें गए थे।
यह भी पढ़ें- चीन-पाकिस्तान ने की हिमाकत तो खैर नहीं, C-17 ग्लोब मास्टर की सफल लैंडिंग; चार गुणा बढ़ी सैन्य ताकत
लापता हुए लोगों की फोटो।
बता दें कि लापता व्यक्तियों की पहचान वरुण सिंह पुत्र चमेल सिंह निवासी धुट्टा (14-15 वर्ष), योगेश सिंह पुत्र शोरी लाल निवासी मरहून (30-32 वर्ष) और दर्शन सिंह निवासी मरहून (38-39 वर्ष) के रूप में हुई है।
कठुआ जिला का पहाड़ी क्षेत्र बिलावर पिछले 1 साल से लगातार संदिग्ध और आतंकी गतिविधियों के चलते सुर्खियों में है।
यह भी पढ़ें- 'नहीं मिटेगा मुगल इतिहास, सैकड़ों साल किया शासन यहीं हुए दफन'; औरंगजेब को लेकर और क्या बोले फारूक अब्दुल्ला
भाजपा विधायक ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा में उठाया मुद्दा
बता दें कि भाजपा विधायक ने आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir News) में कठुआ जिले के एक गांव से तीन नागरिकों के लापता होने का मुद्दा उठाया और सरकार से जवाब मांगा।
जैसे ही विधानसभा का सत्र शुरू हुआ, भाजपा विधायक सतेश शर्मा (BJP MLA Satesh Sharma) ने बिलावर निर्वाचन क्षेत्र के लोहाई मल्हार इलाके में लापता नागरिकों के बारे में सदन को सूचित करने के लिए एक आदेश का मुद्दा उठाया।
शर्मा ने कहा कि मैं आपको लापता तीन नागरिकों के बारे में सूचित करना चाहता हूं। हम सरकार से जवाब मांगना चाहते हैं। जवाब में, स्पीकर अब्दुल रहीम राथर (Abdul Rahim Rather) ने कहा कि प्रश्नकाल शुरू हो गया है और सुझाव दिया कि प्रश्न को बाद में लिया जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।