Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैष्णो देवी से श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन, अंतिम चरण में इंस्पेक्शन; अधिकारियों ने पूरी कर ली सभी जांच

    Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:07 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन कटरा से श्रीनगर तक चलेगी और यात्रा के समय को काफी कम कर देगी। इस रेल लिंक के शुरू होने से कश्मीर घाटी देश के बाकी हिस्सों से और भी बेहतर तरीके से जुड़ जाएगी। बुधवार को मैकेनिकल विभाग के अधिकारियों ने कटड़ा से संगलदान 63 किलोमीटर रेल खंड का जायजा लिया

    Hero Image
    जल्द कटड़ा से श्रीनगर तक चलेगी ट्रेन।

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। श्रीनगर को देश से रेल सेवा से जोड़ने की तैयारियों के बीच बुधवार को मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग व अन्य अधिकारियों ने कटड़ा से संगलदान 63 किलोमीटर रेल खंड का बारीकी से जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने रेलवे ट्रैक पर इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल तथा सिग्नल आदि सुरक्षा संबंधी कार्य का निरीक्षण किया। इसी हिस्से में ट्रेन दौड़ाने की तैयारी है, जबकि ऊधमपुर-श्रीनगर-बारामुला रेल लिंक परियोजना के अन्य भाग में रेल सेवा पहले से जारी है।

    कटड़ा से श्रीनगर के लिए वंदे भारत ट्रेन

    इससे पहले रेलवे विभाग के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कटड़ा-संगलदान रेल खंड का जायजा लिया था। रेलवे की हचलच से माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जल्द कटड़ा से श्रीनगर के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन को झंडी दिखा सकते हैं। इसके लिए तैयारी अंतिम चरण में है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर तक बिना झंझट दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जनता को PM मोदी का बेसब्री से इंतजार; 17 फरवरी होगा ऐतिहासिक दिन

    रेलवे के मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में सुबह आठ बजे कटड़ा पहुंचे। कुछ देर विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद वह अन्य अधिकारियों के साथ कटड़ा रेलवे स्टेशन से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन में संगलदान रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।

    अधिकारियों ने रेल पटरियों का किया निरीक्षण

    इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान गर्ग व अन्य अधिकारियों ने रेल पटरियों के साथ विश्व के सबसे ऊंचे चिनाब नदी पर बने रेलवे के आर्च पुल, रियासी में स्थित अंजी नाला पर बने देश के पहले केबल ब्रिज और कटड़ा में त्रिकुटा के नीचे बवी महत्वपूर्ण टी-1 (टनल नंबर 33) का निरीक्षण किया, ताकि कहीं कोई कमी न रहने पाए।

    गर्ग ने इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल तथा सिग्नल आदि सुरक्षा संबंधी कार्य का भी जायजा लिया। संगलदान रेलवे स्टेशन से दोपहर करीब बारह बजे वंदे भारत ट्रेन से कटड़ा पहुंचे और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। रात बाठ बजे गर्ग उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन से ही अंबाला के लिए रवाना हो गए।

    कश्मीर तक ट्रेन का सपना पूरा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 फरवरी को कटड़ा से कश्मीर तक रेल आवागमन को हरी झंडी दिखाने की संभावना है। इतना ही नहीं यह भी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 फरवरी को ही श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर रेल सेवा की शुरुआत करेंगे।

    यह भी पढ़ें- 28 साल का सपना साकार... वंदे भारत से तय करें कश्मीर का सफर; 17 फरवरी को PM मोदी दिखाएंगे हरी झंडी