Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कश्मीर तक बिना झंझट दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस, जनता को PM मोदी का बेसब्री से इंतजार; 17 फरवरी होगा ऐतिहासिक दिन

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 11:30 PM (IST)

    Vande Bharat Express for Kashmir inauguration Date प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 फरवरी को कटड़ा दौरे से पहले रेलवे विभाग अलर्ट मोड पर है। मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग ने कटरा-संगलदान रेल खंड का जायजा लिया। इंजीनियरों और विशेषज्ञों के साथ उन्होंने रेल पटरियों चिनाब पुल अंजी नाला ब्रिज और टी-1 टनल का निरीक्षण किया। लोगों को पीएम मोदी का बेसब्री से इंतजार है।

    Hero Image
    17 फरवरी को कश्मीर के लिए दौड़ेगी वंदे भारत एक्सप्रेस (जागरण ग्राफिक्स)

    संवाद सहयोगी, कटड़ा। Train to Kashmir inauguration Date: आगामी 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कटड़ा रेलवे स्टेशन के संभावित दौरे को लेकर रेलवे विभाग की हलचल तेज हो गई है।

    बीते मंगलवार को जहां रेलवे विभाग के वहां पर महाप्रबंधक व अन्य अधिकारियों के साथ कटड़ा-संगलदान रेल खंड का जायजा लिया था तो वहीं बुधवार को रेलवे विभाग के प्रिंसिपल चीफ मैकेनिकल इंजीनियर यानी कि मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग व अन्य अधिकारियों, इंजीनियर तथा विशेषज्ञों के साथ कटड़ा-संगलदान रेल खंड का बारीकी से जायजा लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले रेलवे के मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में कटड़ा सुबह 8:00 बजे पहुंचे कुछ देर विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ बातचीत करने के बाद कटड़ा रेलवे स्टेशन से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन में बैठकर संगलदान रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुए।

    इंजीनियर और विशेषज्ञ रहे साथ

    अपने इसे महत्वपूर्ण दौरे के दौरान मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग व अन्य इंजीनियर तथा विशेषज्ञों रेल पटरियों के साथ ही विश्व के सबसे उंचे चिनाब नदी पर बनें पुल के साथ ही रियासी स्थित अंजी नाला पर बने देश के पहले केवल ब्रिज, कटड़ा क्षेत्र में त्रिकूट पर्वत के चरणों में बने महत्वपूर्ण टी -1 टनल नंबर 33 आदि का बारीकी से जायजा लिया ताकि कहीं कहीं किसी भी तरह की कमी पेशी ना रहे।

    अपने दौरे के दौरान मैकेनिकल विभाग के मुख्य अभियंता डिंपी गर्ग ने इलेक्ट्रिक, मैकेनिकल तथा सिग्नल आदि का सुरक्षा संबंधी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान सीनियर डीएमई जम्मू, एडीएमईं जम्मू, विभाग के अन्य अधिकारी, इंजीनियर, विशेषज्ञ आदि शामिल थे।

    अधिकारियों के साथ की बैठक

    संगलदान रेलवे स्टेशन से दोपहर की 12:00 बजे वंदे भारत ट्रेन से कटड़ा रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और इसके बाद अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में यह सुनिश्चित करना था कि कहीं भी किसी भी तरह की कमी पेशी ना रहे| रात्रि 8:00 बजे उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में बैठकर मुख्य अभियंता मैकेनिकल विभाग डिंपी गर्ग अंबाला के लिए रवाना हो गए ।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आगामी 17 फरवरी को कटड़ा से कश्मीर तक रेल आवागमन को हरी झंडी दिखाने की संभावना है और यह भी संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 17 फरवरी को श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा से आधुनिक वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इस महत्वपूर्ण रेल खंड पर रेल सेवा की शुरुआत करेंगे।

    कटड़ा स्टेशन पर तैयारियां तेज हुईं

    यही कारण  कि श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन कटड़ा पर रेलवे विभाग की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। एक ओर जहां निरंतर वरिष्ठ रेलवे वरिष्ठ अधिकारियों का आना-जाना लगा हुआ है तो दूसरी ओर बचे हुए विकास कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है तो साथ ही कटड़ा रेलवे स्टेशन की साफ सफाई आदि शुरू हो गई है।

    संभावना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटड़ा में कश्मीर रवाना होने वाली ट्रेन को हरी जल्दी दिखाने से पहले चिनाब नदी पर बने विश्व के सबसे ऊंचे पुल का उद्घाटन कर सकते हैं और साथ ही कटड़ा में लोगों को संबोधित कर सकते हैं जिसको लेकर तैयारियां जोरों शोरों से शुरू हो गई है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर तक ट्रेन से जाने का सपना हुआ पूरा, PM मोदी इस दिन दिखाएंगे वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी