Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, बीजेपी ने लगाए 'शेम-शेम' के नारे; सदन से किया वॉकआउट

    By Agency Edited By: Rajiv Mishra
    Updated: Tue, 11 Mar 2025 12:26 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा में हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर हंगामा हो रहा है। आज (11 मार्च) को भी सदन में जोरदार हंगामा हुआ। बीजेपी के सदस्यों ने दैनिक वेतनभोगी (डेली वेजेस) कर्मचारियों पर लाठीचार्ज और हिरासत में लिए जाने का मुद्दा उठाया। बाद में बीजेपी सदस्यों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।

    Hero Image
    जम्मू-कश्मीर विधानसभा से वॉकआउट करते बीजेपी विधायक

    पीटीआई, जम्मू। Jammu Kashmir Assembly: जम्म-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को (11 मार्च) को जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में पार्टी लाइन से हटकर सदस्यों ने वेतन जारी करने और नौकरियों को नियमित करने की मांग कर रहे जल शक्ति विभाग के दैनिक वेतनभोगी (डेली वेजेस) कर्मचारियों पर लाठीचार्ज और हिरासत में लिए जाने का मुद्दा उठाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने दैनिक वेतनभोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का मुद्दा उठाया, उन पर लाठीचार्ज और उसके बाद उन्हें हिरासत में लिए सवाल पूछा। कई भाजपा सदस्यों ने रंधावा का समर्थन किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य मीर सैफुल्लाह और बी ए वीरी ने कांग्रेस के निजामुद्दीन भट के साथ इस मुद्दे को उठाया।

    उमर अब्दुल्ला बोले- पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं

    मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है। दैनिक वेतन भोगियों का मुद्दा एक मानवीय मुद्दा है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेहतर होगा की लाठी चार्ज का मुद्दा वहां उठाए जहां से पुलिस को कंट्रोल किया जाता है। उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है डेली वेजेर का मुद्दा कोई वित्तीय मामला नहीं है यह एक मानवीय मामला है जहां तक नेशनल कॉन्फ्रेंस का सवाल है हम इनको पक्का भी करेंगे।

    बीजेपी का सदन से वॉकआउट

    भाजपा के श्याम लाल शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को आधे हाथ लेते हुए कहा कि जब डेली वेजेज कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा आया था तो कैबिनेट सब कमेटी ने उसे मसले को डेफर कर दिया था। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन में प्रदर्शन किया और डेली वेजर पक्का करो, शेम शेम के नारे के साथ सदन से वॉक आउट किया।

    कल भी विधानसभा में हुआ था हंगामा

    जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को कठुआ में तीन नागरिकों की हत्या को लेकर भी हंगामा हुआ था। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में हाल ही में हुई पांच नागरिकों की रहस्यमयी मौतों पर विधानसभा में चिंता व्यक्त की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन हत्याओं को "राजनीतिक रंग" देने का प्रयास किया जा रहा है।

    ये भी पढ़ें- 'सियासी रंग देने की कोशिश', CM उमर ने कठुआ में 5 लोगों की रहस्यमयी मौत पर जताई चिंता, पुलिस पर खड़े किए कई सवाल

    ये भी पढ़ें- बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक..., रमजान में गुलमर्ग फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल