जम्मू-कश्मीर विधानसभा में जबरदस्त हंगामा, बीजेपी ने लगाए 'शेम-शेम' के नारे; सदन से किया वॉकआउट
जम्मू-कश्मीर विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा में हर दिन किसी न किसी मुद्दे को लेकर हंगामा हो रहा है। आज (11 मार्च) को भी सदन में जोरदार हंगाम ...और पढ़ें

पीटीआई, जम्मू। Jammu Kashmir Assembly: जम्म-कश्मीर विधानसभा में मंगलवार को (11 मार्च) को जमकर हंगामा हुआ। विधानसभा में पार्टी लाइन से हटकर सदस्यों ने वेतन जारी करने और नौकरियों को नियमित करने की मांग कर रहे जल शक्ति विभाग के दैनिक वेतनभोगी (डेली वेजेस) कर्मचारियों पर लाठीचार्ज और हिरासत में लिए जाने का मुद्दा उठाया।
जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, भाजपा विधायक विक्रम रंधावा ने दैनिक वेतनभोगियों द्वारा बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन का मुद्दा उठाया, उन पर लाठीचार्ज और उसके बाद उन्हें हिरासत में लिए सवाल पूछा। कई भाजपा सदस्यों ने रंधावा का समर्थन किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस के सदस्य मीर सैफुल्लाह और बी ए वीरी ने कांग्रेस के निजामुद्दीन भट के साथ इस मुद्दे को उठाया।
उमर अब्दुल्ला बोले- पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा पुलिस हमारे नियंत्रण में नहीं है। दैनिक वेतन भोगियों का मुद्दा एक मानवीय मुद्दा है। सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि बेहतर होगा की लाठी चार्ज का मुद्दा वहां उठाए जहां से पुलिस को कंट्रोल किया जाता है। उप मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा है डेली वेजेर का मुद्दा कोई वित्तीय मामला नहीं है यह एक मानवीय मामला है जहां तक नेशनल कॉन्फ्रेंस का सवाल है हम इनको पक्का भी करेंगे।
बीजेपी का सदन से वॉकआउट
भाजपा के श्याम लाल शर्मा ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को आधे हाथ लेते हुए कहा कि जब डेली वेजेज कर्मचारियों को पक्का करने का मुद्दा आया था तो कैबिनेट सब कमेटी ने उसे मसले को डेफर कर दिया था। इसके बाद भाजपा विधायकों ने सदन में प्रदर्शन किया और डेली वेजर पक्का करो, शेम शेम के नारे के साथ सदन से वॉक आउट किया।
कल भी विधानसभा में हुआ था हंगामा
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में सोमवार को कठुआ में तीन नागरिकों की हत्या को लेकर भी हंगामा हुआ था। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में हाल ही में हुई पांच नागरिकों की रहस्यमयी मौतों पर विधानसभा में चिंता व्यक्त की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन हत्याओं को "राजनीतिक रंग" देने का प्रयास किया जा रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।