बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक..., रमजान में गुलमर्ग फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
Gulmarg Fashion Show गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जम्मू-कश्मीर में बवाल मचा हुआ है। रमजान के महीने में हुए इस फैशन शो के विरोध में कई धार्मिक नेता और राजनीतिक दल खड़े हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी गुलमर्ग फैशन शो लेकर हंगामा हुआ। सीएम उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने जांच के निर्देश दिए हैं। गुलमर्ग फैशन शो को लेकर बवाल क्यों मचा हुआ है? पढ़िए सबकुछ...
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो (Gulmarg Fashion Show) को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। यह फैशन शो रमजान के पवित्र महीने के दौरान आयोजित किया गया था, जिसके कारण लोगों में आक्रोश फैल गया।
विवाद के कारण यह है कि फैशन शो में सेमी न्यूड पुरुष और महिलाएं कम कपड़ों में रैम्प पर चलते हुए दिखाई दे रहे थे। जैसे ही इस फैशन शो की फोटोज और वीडियो इंटरनेट पर आई, कश्मीर के कुछ धार्मिक नेता और अन्य संगठनों के नेता विरोध में उठ खड़े हो गए।
मीरवाइज ने फैशन शो को बताया अश्लीलता
कश्मीर की हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक फैशन शो पर भड़क गए उन्होंने इसे अश्लीलता बताया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के आयोजन में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर इस तरह की अश्लीलता कश्मीर में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Outrageous! That In the holy month of Ramzan an obscene fashion show is organised in #Gulmarg, pictures & videos from which have gone viral sparking shock and anger among people. How could it be tolerated in the valley known for its sufi, saint culture and the deeply religious…
— Mirwaiz Umar Farooq (@MirwaizKashmir) March 9, 2025
सरकार इजाजत नहीं देती- उमर अब्दुल्ला
गुलमर्ग फैशन शो को लेकर उठे विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार साल के किसी भी महीने में इस तरह के आयोजन की इजाजत नहीं देती। फैशन शो को कई लोगों ने अश्लील बताया है और विधानसभा में इस पर विरोध प्रदर्शन भी हुआ।
मुख्यमंत्री ने विधानसभा को बताया, "हमने पहले ही इसकी जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन शुरुआती तथ्यों से पता चला है कि यह एक निजी होटल में एक निजी पार्टी द्वारा आयोजित एक निजी चार दिवसीय कार्यक्रम था। फैशन शो 7 दिसंबर को आयोजित किया गया था और कुछ ऐसी चीजें सामने आई हैं, जिससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं, जो गलत नहीं हैं।
किसने आयोजित किया था गुलमर्ग फैशन शो?
गुलमर्ग फैशन शो का आयोजन मशहूर डिजाइनर ब्रांड शिवन & नरेश (Shivan & Narresh) ने अपनी 15वीं एनिवर्सरी पर किया था। इस फैशन शो में शिवन एंड नरेश ने अपनी स्की वियर कलेक्शन को दिखाया था। इस शो में सेमी न्यूड मॉडल्स ने बर्फ पर रैम्प वॉक किया है। जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद बढ़ गया।
बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक..., रमजान में गुलमर्ग फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल#gulmargfashionshow #jammukashmir #OmarAbdullah pic.twitter.com/UZBkGRkuEb
— RAJIEV (राजीव) (@mishrarajiv08) March 10, 2025
विधानसभा में जमकर हुआ हंगामा
सोमवार को जम्मू-कश्मीर विधानसभा में भी गुलमर्ग फैशन शो को लेकर जमकर हंगामा हुआ। नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और दो निर्दलीय सदस्यों ने खड़े होकर फैशन शो का मुद्दा उठाया और इसे अश्लील करार दिया और आरोप लगाया कि इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। विधायकों ने रमजान के दौरान इस तरह के शो के आयोजन की जांच की मांग की।
शिवन और नरेश ने मांगी माफी
फैशन शो पर विवाद बढ़ने के बाद शिवन एंड नरेश (Shivan & Narresh) ने माफी मांग ली है। सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा कि रमजान के पवित्र महीने के दौरान गुलमर्ग में हमारी हालिया प्रस्तुति से किसी को भी ठेस पहुंची हो, इसके लिए हम गहरा खेद व्यक्त करते हैं। हमारा एकमात्र उद्देश्य रचनात्मकता और स्की और एप्रेज़-स्की जीवनशैली का जश्न मनाना था, किसी को या किसी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की कोई इच्छा नहीं थी।
We deeply regret any hurt caused by our recent presentation in Gulmarg during the holy month of Ramadan. Our sole intention was to celebrate creativity and the ski & après-ski lifestyle, without any desire to offend anyone or any religious sentiments. (1/2)
— SHIVAN & NARRESH (@shivan_narresh) March 9, 2025
सभी संस्कृतियों और परंपराओं का सम्मान करना हमारे दिल में है, और हम उठाई गई चिंताओं को स्वीकार करते हैं। हम किसी भी अनजाने असुविधा के लिए ईमानदारी से क्षमा चाहते हैं और हमारे समुदाय से प्रतिक्रिया की सराहना करते हैं। हम अधिक सावधान और सम्मानजनक होने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।