'सियासी रंग देने की कोशिश', CM उमर ने कठुआ में 5 लोगों की रहस्यमयी मौत पर जताई चिंता, पुलिस पर खड़े किए कई सवाल
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में हाल ही में 5 लोगों की रहस्यमयी मौतों पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही सीएम ने पुलिस पर कई सवाल खड़े किए। शादी में शामिल होने गए तीन लोग लापता हो गए थे इसके बाद तीनों के शव एक नाले ले बरामद हुए।
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कठुआ में हाल ही में हुई पांच नागरिकों की रहस्यमयी मौतों पर विधानसभा में चिंता व्यक्त की। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि इन हत्याओं को "राजनीतिक रंग" देने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने विपक्ष के नेता को शोक संतप्त परिवारों से मिलने की अनुमति देने और उपमुख्यमंत्री को अनुमति नहीं देने पर कई सवाल खड़े किए।
विधानसभा में इस मुद्दे पर जबरदस्त हंगामा हुआ। विपक्ष और सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक भी हुई। सीपीआईएम विधायक एमवाई तारिगामी ने मुख्यमंत्री से हत्याओं पर सदन में चिंता व्यक्त करने को कहा था। इस पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने कहा कि मैं कठुआ की स्थिति पर अपनी और सदन की चिंता व्यक्त कराना चाहता हूं। हम निर्दोष पांच लोगों की हत्या की निंदा करते हैं और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं।
फरवरी में दो लोगें के मिले थे शव
बता दें कि शनिवार को कठुआ के मल्हार इलाके में ईशू नाले में 15 वर्षीय वरुण सिंह, उसके मामा योगेश सिंह (32) और मामा दर्शन सिंह (40) के शव मिले थे। वे 5 मार्च को एक शादी समारोह में शामिल होने के दौरान लापता हो गए थे।
वहीं, इससे पहले 16 फरवरी को शमशेर (37) और रोशन (45) के शव बिलावर के कोहाग गांव में मिले थे, जिनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटकर हत्या की बात सामने आई थी।
सीएम उमर ने बीजेपी पर लगाए आरोप
कठुआ जिले के दूरदराज बनी इलाके में तीन युवाओं की हत्या के मुद्दे पर सोमवार को विधानभा में खूबा हंगामा हुआ। इस दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भाजपा को निशाने बनाते हुए इस मुद्दे पर सियासत किए जाने का आरोप लगाया।
हत्या के मुद्दे पर विपक्ष व सत्ता पक्ष में तीखी नोकझोंक के चलते मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पुलिस को निशाना बनाते हुए विपक्ष के नेता को बिलावर जाने की अनुमति देने व उपमुख्यमंत्री को स्थिति नाजुक होने का हवाला देकर बिलावर जाने से रोकने का मुद्दा उठा दिया। इससे मामला और गर्मा गया व इस पर मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता सुनील शर्मा के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं विपक्ष के नेता से नहीं पुलिस से जवाब मांग रहा हूं। उमर ने सुनील शर्मा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नए निजाम में क्या पुलिस के प्रवक्ता आप हैं।
यह भी पढ़ें- बर्फ पर बिकनी में रैंप वॉक..., रमजान में गुलमर्ग फैशन शो पर क्यों मचा बवाल? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।