जम्मू जानीपुर कोर्ट में पेशी के लिए आए दो प्रतिद्वंद्वी गुट आपस में भिड़े, तेज धारदार हथियार बरामद
जम्मू के जानीपुर कोर्ट परिसर में दो गुट आपस में भिड़ गए जिससे अफरा-तफरी मच गई। पुराने विवाद के चलते अदालत परिसर में मारपीट हुई। पुलिस ने तलाशी के दौरान एक गुट के वाहन से चार तेजधार हथियार बरामद किए और दोनों गुटों के करीब नौ लोगों को गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, जम्मू। जानीपुर कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो प्रतिद्वंद्वी गुट आपस में भिड़ गए। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा है और वे अपने केस की पेशी पर अदालत परिसर पहुंचे थे।
देखते ही देखते दोनों ओर से कहासुनी हुई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया। तलाशी के दौरान एक गुट के सदस्यों के वाहन से चार तेजधार हथियार बरामद हुए। जिन्हें समय रहते पुलिस ने जब्त कर लिया, नहीं तो बड़ी वारदात हो सकती थी।
वीरवार दोपहर को राहिल गर्गोत्रा अपने साथी आफताब निवासी गुज्जर नगर, ध्रुव, गोविंदा, मोहम्मद राशिद कोर्ट परिसर में सुनवाई के लिए आए हुए थे। इस दौरान उनका सामना उनके प्रतिद्वंद्वी शुभम माया गुट के सदस्यों से हो गया। दोनों गुटों के सदस्यों में आपस में मारपीट हो गई।
यह भी पढ़ें- उच्च न्यायालय ने वर्चुअल सुनवाई को और व्यवस्थित बनाने के लिए जारी की नई एसओपी, जानें क्या की गई है व्यवस्था
शुभम माया गुट के सदस्यों के साथ उनके परिवार की महिलाएं भी आई हुई थी। मारपीट की सूचना जैसे ही कोर्ट परिसर में बनी पुलिस चौकी तक पहुंची तो वहां पुलिस कर्मी पहुंच गए। किसी तरह दोनों गुटों के सदस्यों को पुलिस ने शांत किया।
दोनों गुटों के नौ सदस्यों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया। पुलिस कार्रवाई के दौरान शुभम माया मौके से भागने में कामयाब हो गए। एसएचओ जानीपुर विक्रम शर्मा ने बताया कि शुभम माया गुट के सदस्य जिस वाहन में कोर्ट परिसर में आए थे कि तलाशी के दौरान वहां से तेजधार हथियार बरामद किए है।
उन्होंने बताया कि कोर्ट परिसर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी की जाएगी ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोका जा सके। इस झगड़े से अदालत परिसर में कुछ समय के लिए अफरातफरी का माहौल बन गया, हालांकि पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर स्थिति संभाल ली। दोनों गुटों के सदस्यों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें- 'हम हमेशा डर के साय में नहीं रह सकते', सीएम उमर बोले- वर्ष 2014 के बाद लागू बाढ़ प्रबंधन योजना का आकलन जरुरी
गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व रिहाड़ी इलाके में शुभम माया पर उसके प्रतिद्वंद्वी राहिल गुट के सदस्यों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया था। जब वह कोर्ट से सुनवाई के बाद अपने घर डोगरा हाल में जा रहा था। उस घटना का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।