जम्मू में धोखाधड़ी व छीना-झपटी के दो आरोपित गिरफ्तार, 20 लाख रुपये बरामद; पुलिस का सात दिन में मामला सुलझाने का दावा
जम्मू पुलिस ने धोखाधड़ी धमकी और छीना-झपटी के एक मामले को सुलझा लिया है। पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लाख की नकदी बरामद की है। शिकायतकर्ता सरिता किरण ने आरोप लगाया था कि आरोपियों ने धोखे से फंसा कर उनसे यह राशि हड़प ली। एक अन्य घटना में गुज्जर नगर में कार से तीन टायर चोरी हो गए। सीसीटीवी फुटेज की जांच जारी है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू पुलिस ने सात दिन में धोखाधड़ी, धमकी और छीना-झपटी के एक मामले को सुलझाने का दावा किया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लाख की नकदी बरामद की है। यह मामला 30 जुलाई को पुलिस पोस्ट मनवाल में दर्ज किया गया था। यह शिकायत सरिता किरण निवासी रूप नगर जानीपुर ने दर्ज करवाई थी।
इसमें उन्होंने आरोप लगाया कि आसिफ अली निवासी मानसर और एक अज्ञात ने उन्हें धोखे से फंसा कर यह राशि हड़प ली। आरोपी ने उन्हें यह कहकर भावुक किया कि उसके पिता को फेफड़ों का कैंसर है और इलाज के लिए तत्काल पैसों की आवश्यकता है। उसने यह भी बताया कि उसके पास 500 ग्राम सोना है, जिसे बेचकर इलाज के लिए रकम जुटाई जाएगी।
आरोपी की बातों में आकर महिला ने 20 लाख की व्यवस्था की और आरोपी से सुरुइंसर में मिलने को राजी हो गईं, लेकिन जब वह वहां पहुंचीं तो आरोपी और उसके साथी ने पैसे से भरा बैग छीन लिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए मनवाल पुलिस ने आरोपित आसिफ और उसके साथी रफीक अली निवासी मानसर को गिरफ्तार कर लिया उनके कब्जे से छीन गई 20 लाख रुपये की नकदी भी बरामद कर ली गई।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा, फिलहाल पद पर बने रहेंगे
कार को पुराने दो टायर फंसा तीन किए चोरी
शहर के गुज्जर नगर इलाके में सड़क किनारे पार्क एक कार के तीन टायर चोरी हुए हैं। ने चुरा लिए। कार के नए टायरों को चोरी करने के बाद चोर कार के नीचे दो पुराने टायरों को फंसा कर निकल गए। कार मालिक यासिर अहमद निवासी डोडा ने गुज्जर नगर पुलिस चौकी में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई दी।
यह घटना मंगलवार सुबह की है। कार के मालिक यासिर अहमद ने बताया कि वह गुज्जर नगर में अपने एक रिश्तेदार के घर पर आया हुआ था। इस दौरान सुबह 07:30 बजे उन्हें एक फोन काल आई कि गुज्जर नगर इलाके की मुख्य सड़क किनारे पार्क उसकी कार के टायर चोरों ने चोरी कर लिया है।
यासिर ने मौके पर पहुंच कर देखा कि कार के तीन टायर चोरी हो गए थे। चोरों ने कार के नीचे दो पुराने टायर फंसा दिए थे, ताकि चेसिज के सड़क पर गिरने की आवाज ना आए। यासिर ने तुरंत गुज्जर नगर पुलिस चौकी में जा कर टायर चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सबूत एकत्रित किए।
यह भी पढ़ें- जम्मू के कानाचक इलाके में कार सवार दो युवकों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, भाग कर बचाई जान
पुलिस कर्मियों का कहना है कि वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। वहीं, व्यस्त गुज्जर नगर मार्ग से टायर चोरी होने की घटना से स्थानीय लोग हैरान है। गौरतलब है कि सर्कुलर रोड़ में कई बार वहां पार्क वाहनों के टायर होने के मामले सामने आ चुके है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।