जम्मू के कानाचक इलाके में कार सवार दो युवकों पर धारदार हथियारों से जानलेवा हमला, भाग कर बचाई जान
जम्मू के कानाचक में कार सवार दो युवकों पर 20-30 हमलावरों ने धारदार हथियारों से हमला किया। पीड़ितों ने भागकर जान बचाई कार क्षतिग्रस्त। पीड़ितों के अनुसार पहले भी उनकी गाड़ी को लूटने की कोशिश हुई थी जिसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू के बाहरी क्षेत्र कानाचक में कार सवार दो युवकों पर 20 से 30 हमलावरों ने धारदार हथियारों से जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ितों ने किसी तरह मौके से भागकर जान बचाई।
हमले में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है। हमले के तरीके और क्षतिग्रस्त की गई कार से स्पष्ट है कि हमलावरों की मंशा हत्या की थी। पीड़ितों की शिकायत पर कानाचक पुलिस ने अज्ञात हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित युवक अतुल सुदन निवासी अखनूर ने बताया कि वह अपने मित्र अश्विनी कुमार के साथ कार में सवार था।
कुछ दिन पहले अश्विनी की कार को एक टाटा मोबाइल वाहन ने लूट की मंशा से टक्कर मारकर रोकने की कोशिश की थी। अश्विनी ने उस वाहन का नंबर नोट कर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
अतुल के अनुसार, बीती रात अश्विनी अपनी कार में ईंधन भरवा रहा था, तभी वही टाटा मोबाइल वाहन वहां पहुंचा। यह इलाका घरोटा पुलिस थाना क्षेत्र में आता है, इसलिए उसने घरोटा पुलिस को सूचित किया और पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को कब्जे में ले लिया।
इसके बाद रात करीब साढ़े दस बजे जब अतुल और अश्विनी घर लौट रहे थे, तभी दो वाहनों में सवार करीब 20 से 30 युवक तेजधार हथियारों के साथ कार के सामने आ गए। उन्होंने कार को टक्कर मारकर रोका और दरवाजा खोलने की कोशिश की।
कार की खिड़की टक्कर के कारण जाम हो गई थी, जिससे दरवाजा नहीं खुल सका। इसके बाद हमलावरों ने कार पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए। किसी तरह दोनों युवक कार को रिवर्स कर मौके से भागने में सफल रहे और सीधे कानाचक थाने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
रिंग रोड बना गो व नशा तस्करों, लूटपाट का गढ़
स्थानीय निवासियों के अनुसार रिंग रोड पर रात के समय गुज्जर समुदाय के कुछ युवक हथियारों के साथ घूमते हैं और राहगीरों को रोककर लूटपाट करते हैं। इलाका गो-तस्करी, लूटपाट और नशा तस्करी का केंद्र बन गया है। तस्कर रात को बेखौफ होकर पुलिस नाकों तक पर वाहनों को चढ़ाने से नहीं चूकते।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि रात के समय पुलिस गश्त पूरी तरह नदारद रहती है। रिंग रोड के राजपुरा इलाके में तस्कर शरण लेते हैं और सरकारी जमीन पर कब्जा कर तस्करी से कमाए धन से आलीशान मकान बना चुके हैं। प्रशासन और पुलिस को इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।