जम्मू-कश्मीर में लोहे से लदा ट्रक खाई में जा गिरा, दो सगे भाइयों की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में गुरवार देर रात एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह दोनों युवक बारामुला के निवासी थे। बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर लोहे से लदा हुआ ट्रक सड़क से नीचे 700 फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने बचाव अभियान शुरू किया। शुक्रवार को दोनों युवकों के शव बरामद किए गए।

जागरण संवाददाता, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में गुरुवार देर रात रामबन जिले के बैटरी चश्मा के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर लोहे से लदा ट्रक सड़क से नीचे 700 फीट गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई है।
मृतक चिडहामा के निवासी थे
मृतकों की पहचान यासिर इम्तियाज खान ( 22) और दानिश इम्तियाज खान (16) के रूप में की गई है। यह दोनों बारामुला के चिजहामा के निवासी थे। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
यह ट्रक लोहे की रोड लेकर जम्मू से कश्मीर की ओर जा रहा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने बचाव कार्य जारी शुरू किया। इसके बाद शुक्रवार सुबह दो भाइयों के शव बरामद किए गए।
छह दिन पहले सेना का ट्रक खाई में गिर गया था
इस घटना से छह दिन पहले जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना का ट्रक खाई में गिर गया था। हादसे में चार जवान बलिदान हो गए थे जबकि दो जवान घायल हो गए थे।
यह हादसा बांदीपोरा जिले के अंतर्गत एसके पायन के वुल व्यू प्वाइंट के पास हुआ था। हादसा उस दौरान हुआ जब वाहन सड़क से उतर रहा था। एकाएक ट्रक फिसलकर खाई में जा गिरा। घायल जवानों को रेस्क्यू कर लिया गया है। आन-फानन में सभी को जिला अस्पताल में रेफर किया गया।
इस हादसे को लेकर सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट कर कहा था कि बांदीपुरा जिले में ड्यूटी करते समय भारतीय सेना का एक वाहन खराब मौसम और खराब दृश्यता की स्थिति के कारण फिसलकर खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवानों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर समेत घाटी के निचले इलाकों में बर्फबारी, शीतलहर का प्रकोप जारी; कई ट्रेनें रद्द
31 दिसंबर को भी हुआ था हादसा
इससे पहले 31 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले की मेंढर तहसील के नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर बलनोई क्षेत्र में भी सेना के वाहन के साथ दुर्घटना घटी थी। उस समय शाम को लगभग छह बजे करीब सेना का वाहन जवानों को लेकर ऑपरेशन ड्यूटी पर जा रहा था।
सितंबर में राजौरी में हुई दुर्घटना
इससे पहले सितंबर, 2024 में जम्मू संभाग में राजौरी जिले में हादसा हो गया था। यहां सेना का एक आर्माडो वाहन सड़क से 300 फीट नीचे गहरे नाले में जा गिरा। इस हादसे में वाहन में सवार दो पैरा कमांडो की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि दो अन्य कमांडो गंभीर रूप से घायल हो गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।