सावधान! वाहनों को माडिफाइ किया तो होगी सख्त कार्रवाई, जम्मू में 109 ममाडिफाइड वाहन जब्त
जम्मू ट्रैफिक पुलिस ने मॉडिफाइड वाहनों के खिलाफ अभियान शुरू किया है जिसमें 109 वाहन जब्त किए गए। बिना अनुमति वाहनों में संशोधन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए चलाया जा रहा है। जब्त किए गए वाहनों में बड़े टायर प्रेशर हॉर्न और काले शीशे जैसी चीजें पाई गईं।

जागरण संवाददाता, जम्मू। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अपने वाहनों में बिना अनुमति के कोई भी संशोधन न करें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि माडिफाइड वाहनों को लेकर उन्होंने अभियान शुरू कर दिया है और यह कुछ दिनों के लिए है। उनका यह अभियान लगातार जारी रखा जाएगा ताकि सड़क सुरक्षा के प्रति जन जागरूकता और अनुशासन कायम रखा जा सके।
वहीं जिला जम्मू में सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुधारने की दिशा में ट्रफिक पुलिस द्वारा उठाया गया यह कदम अपना प्रभाव भी दिखाने लगा है। ट्रैफिक पुलिस सिटी जम्मू ने विशेष अभियान के तहत 109 माडिफाइड वाहनों को जब्त किया है। यह पांच दिवसीय विशेष अभियान 30 जुलाई से शुरू हुआ था, जिसमें रूबीकान, स्कार्पियो, थार, बोलेरो सहित अन्य वाहन जब्त किए गए।
मोटर वाहन अधिनियम की धारा 52 के अनुसार, वाहन में पंजीकरण प्रमाण पत्र में अलग किसी भी प्रकार का अवैध संशोधन या माडिफिकेशन करना दंडनीय अपराध है। इन जब्त वाहनों में बड़े टायर, प्रेशर हार्न, मेटालिक बंपर, काले शीशे, हाई इंटेंसिटी लाइट्स जैसी अनधिकृत चीजें पाई गईं। इस तरह के संशोधन वाहन की संतुलन और सुरक्षा को प्रभावित करते हैं, जिससे सड़क हादसों का खतरा बढ़ जाता है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर में एक ही जगह वषों से तैनात डाक्टरों की बनाई जा रही सूची, प्रभावशाली डॉक्टरों पर टिकी निगाहें
जिला मोबाइल मजिस्ट्रेट, जम्मू की अदालत ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है। अदालत ने स्पष्ट किया कि जब्त वाहनों को तभी छोड़ा जाएगा, जब मालिक उन पर लगे अवैध उपकरणों को हटा कर टीपीएल मालखाने में जमा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।