जम्मू कश्मीर में एक ही जगह वषों से तैनात डॉक्टरों की बनाई जा रही सूची, प्रभावशाली डॉक्टरों पर टिकी निगाहें
स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू द्वारा जम्मू संभाग में डॉक्टरों के तबादले की तैयारी है। चार वर्ष या उससे अधिक समय से एक ही स्थान पर तैनात डॉक्टरों की सूची बनाई जा रही है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार यह कदम अस्पतालों में कार्य संस्कृति को बढ़ावा देने और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए उठाया जा रहा है। कश्मीर में पहले 31 डॉक्टरों के तबादले हो चुके हैं।

रोहित जंडियाल, जागरण, जम्मू। स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर द्वारा डॉक्टरों के तबादले करने के बाद जम्मू संभाग में भी डॉक्टरों के तबादले हो सकते हैं। इसके लिए स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू में उन डॉक्टरों की सूची बनाई जा रही है जो कि चार या इससे अधिक अवधि से एक ही स्थान पर नियुक्त हैं।
स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की मंत्री सकीना इट्टू ने यह निर्देश दिए थे कि जो भी डॉक्टर एक ही जगह पर पिछले चार वर्ष या इससे अधिक समय से तैनात हैं, उनका तबादला किया जाएगा ताकि अस्पतालों में कार्य संस्कृति को बढ़ावा मिले और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलें।
इसके बाद दो दिन पहले स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर में 31 डाक्टरों के तबादले व नियुक्तियां हुई थी। अब स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू में भी उन डाक्टरों की सूची बनाई जा रही है जो कि एक ही अस्पताल में चार या इससे अधिक वर्ष से तैनात हैं।
यह भी पढ़ें- ऑपरेशन महादेव में मारे गए तीनों आतंकी निकले पाकिस्तानी, एक सबूत ने खोली पहलगाम हमलावरों की पूरी कुंडली
इन डाक्टरों में स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू में तैनात एक वरिष्ठ डाक्टर का नाम भी है। यही नहीं स्वास्थ्य निदेशालय जम्मू में कुछ और डाक्टर भी हैं जो कि विभिन्न योजनाओं के नोडल अधिकारी हैं और वषों से एक ही कार्यालय में बैठे हुए हैं।
यही नहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई डाक्टर ऐसे हैं जिनका शहरों में कभी तबादला ही नहीं होता है। उन्हें या तो एक ही अस्पताल में तैनात रखा जाता है या फिर एक ग्रामीण क्षेत्र से दूसरे ग्रामीण क्षेत्र में भेज दिया जाता है।
वहीं जम्मू शहर के कई इवनिंग क्लीनिक व अस्पतालों में ऐसे प्रभावशाली डाक्टर हैं जो कि वषों से जम्मू शहर के दस से पंद्रह किलोमीटर के दायरे में ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में तैनात एक वरिष्ठ डाक्टर ने बताया कि कोई भी तबादला नीति न होने के कारण ही ऐसा है। जो भी प्रभावशाली डाक्टर हें वे शहरों में ही रहते हैं।
अगर जम्मू शहर के इवनिंग क्लीनिकों का मैनपावर और वर्क आडिट दोनो करवा दिया जाए तो स्थिति सभी के सामने होगी। काम नहीं होने के बावजूद इनमें स्टाफ की कोई कमी नहीं रहती है। वहीं मुख्य अस्पतालों विशेषकर उप जिला अस्पतालों से लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक में भी स्टाफ की कमी बनी हैं।
यह भी पढ़ें- कुलगाम में चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी, अभी 5 और आतंकियों के छिपे होने की आशंका
स्वास्थ्य निदेशक जम्मू डा. अब्दुल हमीद जरगर का कहना है कि एक ही जगह पर वषों से तैनात डाक्टरों के तबादले जल्द हो सकते हैं। इसके लिए सूची बनाई जा रही।
विधायक के डीओ लेटर नियमों पर भारी
स्वास्थ्य निदशलय जम्मू ने हाल ही में एक आदेश जारी कर सभी मुख्य स्वास्थ्य अधिकारियों और चिकित्सा अधीक्षकों से अटैच स्टाफ को उनके मूल नियुक्ति के स्थान पर भेजने के निर्देश दिए थे। लेकिन कुछ सप्ताह में ही एक विधायक के डीओ लेटर पर एक एक्स-रे टेक्निशयन को उप जिला अस्पताल रामनगर में भेजने के स्थान पर जिला अस्पताल सांंबा में ही तीन महीने और रहने का आदेश जारी कर दिया।
उक्त कर्मर्चारी पहले से ही रामनगर जाने के स्थान पर सांबा में नौकरी कर रहा है। ऐसे प्रभावशाली कर्मचारियों पर कोई कार्रवाई नहीं होती। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या प्रभावशाली डाक्टरों का तबादला होता है।
यह भी पढ़ें- कठुआ में भी देखे गए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर चलाया तलाशी अभियान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।