कठुआ में भी देखे गए संदिग्ध, सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर चलाया तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में संदिग्धों की सूचना पर सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया हालांकि कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। वहीं कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है। जंगल में हाईटेक सर्विलांस उपकरण लगाए गए हैं और सेना के स्पेशल पैरा फोर्स के जवान भी तैनात किए गए हैं।

संवाद सहयोगी, हीरानगर। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले के हीरानगर के डोलक क्षेत्र में शनिवार की शाम को वार्ड नं 13 की एक महिला द्वारा संदिग्धों को देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान चलाया।
महिला ने खेतों में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दी थी। इसके बाद एसओजी, बीएसएफ के जवानों ने रात में नाकेबंदी कर जांच की, लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। रविवार को फिर से तलाशी अभियान चलाया। अभियान दोपहर तक जारी रहा, जिसमें नालों और झाड़ियों की बारीकी से जांच की गई।
वहीं, दूसरी तरफ दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जंगल क्षेत्र में सोमवार को चौथे दिन भी मुठभेड़ जारी है। बीते रविवार सुबह थोड़ी देर के लिए रुक-रुककर गोलीबारी हुई। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पूरे इलाके में हाईटेक सर्विलांस उपकरण लगाए गए हैं। इसके अलावा सेना के स्पेशल पैरा फोर्स के जवानों को भी जंगल में उतारा है। पुलिस महानिदेशक और सेना की 15वीं कोर के कमांडर पूरे अभियान की निगरानी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि जंगल में चार से पांच या उससे अधिक आतंकी होने की आशंका है।
सुरक्षाबलों को एक अगस्त को अक्खल के घने जंगल में आतंकियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र को घेर तलाशी अभियान शुरू किया। वहां छिपे आतंकियों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे तलाशी मुठभेड़ में बदल गई। तीन आतंकी मारे गए हैं और एक सैनिक घायल हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।