Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू-कश्मीर आने वाले टूरिस्ट को मिलेगा खास तोहफा, तवी नदी पर बनकर तैयार है आर्टिफिशियल झील; क्या होगी खासियत?

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 03:20 PM (IST)

    Jammu Kashmir News जम्मू के तवी रिवरफ्रंट प्रोजेक्ट में बनने वाली कृत्रिम झील पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र होगी। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही कश्मीर घूमने जाने वाले सैलानियों को भी जम्मू में रोका जा सकेगा। झील के आसपास हरित वातावरण विकसित होगा और शापिंग मॉल रेस्टोरेंट सिनेप्लेक्स समेत आकर्षक व्यावसायिक इमारतें बनेंगी।

    Hero Image
    रिवर फ्रंट के तहत एमए स्टेडियम की तरफ से बनाया गया किनारा, जल्द तैयार की जाएगी हरित पट्टी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। इस बार की वैसाखी जम्मू के लिए खास होने वाली है, क्योंकि पहली बार पानी से पूरी तरह भरी कृत्रिम झील के नजारे देखने को मिलेंगे। इसके लिए तवी नदी में बने सभी बैराज बंद कर कृत्रिम झील को पानी से लबालब किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब तक कृत्रिम झील का करीब 94 प्रतिशत काम हो चुका है। बाकी बचे काम को पूरा करने के बाद इसका विधिवत उद्घाटन होगा। इसके बाद जल्द कृत्रिम झील में वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां शुरू कर दी जाएंगी। इससे माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए कटड़ा जाने वाले श्रद्धालुओं के साथ ही कश्मीर घूमने जाने वाले सैलानियों को भी जम्मू में रोका जा सकेगा।

    मार्च तक होगा काम पूरा

    जम्मू स्मार्ट सिटी लिमिटेड (जेएससीएल) द्वारा तवी के दोनों किनारों का काम मार्च अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। जेएससीएल अधिकारियों के मुताबिक कृत्रिम झील का काम पूरा हो गया है। जो चार प्रतिशत काम बचा है, वह फाइनल टच का हिस्सा है।

    तवी पुल से लेकर भगवती नगर के बीच कृत्रिम झील के लिए पानी जमा किया जा सकता है। वहीं, सिंचाई विभाग ने भी बैराज बनाने का काम पूरा कर लिया है। बिक्रम चौक से सटे तवी नदी के पुल से भगवती नगर पुल तक तवी रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट का पहले चरण का हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Kashmiri Hindu: 34 साल बाद भी घाटी में वापसी न होने से कश्मीरी हिंदू नाराज, अलग से होमलैंड की तेज हुई मांग

    वाटर स्पोर्टस जैसी गतिविधियां होंगी आयोजित

    गुजरात की साबरमती नदी की तर्ज पर विकसित हो रहे तवी रिवर फ्रंट के साथ जब यहां कृत्रिम झील बन जाएगी तो वाटर स्पोर्ट्स जैसी गतिविधियां भी होंगी। इसके आसपास हरित वातावरण विकसित होगा। तवी पुल से भगवती नगर पुल के बीच किनारों व आसपास शापिंग मॉल, रेस्टोरेंट, सिनेप्लेक्स समेत आकर्षक व्यावसायिक इमारतें बनने जा रही हैं। यह कार्य पीपीपी मोड पर पूरा होना है।

    इसके लिए रियल एस्टेट कंसल्टिंग फर्म सीबीआरई ने डीपीआर बनानी शुरू कर दी है। वेयर हाउस के किनारे से भगवती नगर पुल तक और दूसरे किनारे एमए स्टेडियम के पीछे के क्षेत्र में तवी रिवर फ्रंट का निर्माण होने से 410 जमीन निकली है। करीब 2000 से 2500 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से यहां व्यावसायिक इमारतों का निर्माण हो सकता है।

    यह भी पढ़ें- Ladakh Earthquake: लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, दहशत में आए लोग; रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता