Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ladakh Earthquake: लद्दाख में भूकंप के झटकों से कांपी धरती, दहशत में आए लोग; रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

    Updated: Tue, 18 Feb 2025 02:14 PM (IST)

    Ladakh Earthquake लद्दाख में भूकंप के झटकों ने लोगों को दहला दिया। मंगलवार दोपहर करीब 140 बजे आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.1 मापी गई। भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था। लोगों में भूकंप को लेकर दहशत का माहौल है। बता दें इससे एकदिन पहले देश की राजधानी सहित अन्य प्रदेशों में भी भूकंप महसूस किया गया था

    Hero Image
    लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, जम्मू। Earthquake in Ladakh: केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मंगलवार दोपहर करीब एक बजकर 40 मिनट पर यहां भूकंप आया। भूकंप का केंद्र, अक्षांश से उत्तर पर 31.74 डिगरी तो वहीं देशांतर में पूर्व पर 78.69 डिग्री पर 10 किलोमीटर की गहराई पर था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.1 रही हैं। वहीं, भूकंप के झटकों से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटकों से किसी भी तरह के जान-माल के हानि होने की खबर नहीं है।

    दिल्ली में भी आया था भूकंप

    इससे पहले सोमवार तड़के देश की राजधानी दिल्ली में भी भूकंप के झटके महसूस हुए। सोमवार सुबह साढ़े पांच बजे दिल्ली-एनसीआर की धरती डोलती नजर आई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में 5 किलोमीटर की गहराई पर रिक्टर पैमाने पर 4.0 तीव्रता का भूकंप आया।

    सुबह 5:36 बजे तेज झटके महसूस किए गए। अचानक आए झटकों से लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए।  भूकंप के केंद्र, अक्षांश से 28.59 डिग्री उत्तर और देशांतर से 77.16 डिग्री पूर्व, गहराई: 5 किमी, दिल्ली के फरीदाबाद में था।

    यह भी पढ़ें- Earthquake in Delhi: भूकंप ने रोकी मेट्रो और नमो भारत की रफ्तार, आज बुरे फंसे यार! जानिए RRTS के यात्रियों का हाल

    अफगानिस्तान में भी डोली धरती

    वहीं, मंगलवार की सुबह अफगानिस्तान में भी भूकंप आया। रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.3 आंकी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, भूकंप 180 किलोमीटर की गहराई पर आया और अक्षांश 36.52 एन, देशांतर 71.10 ई पर दर्ज किया गया

    भूकंप भारतीय मानक समय (आईएसटी) के अनुसार सुबह 03:37 बजे आया। भूकंप के झटके अफगानिस्तान के बदख्शां क्षेत्र में महसूस हुए। यह इलाका पहाड़ियों से घिरा रहता है। गौरतलब है कि पिछले तीस दिनों में अफगानिस्तान में 17 भूकंप आ चुके हैं।

    मानवीय मामलों के समन्वय के लिए संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNOCHA) के अनुसार, अफगानिस्तान मौसमी बाढ़, भूस्खलन और भूकंप सहित प्राकृतिक आपदाओं के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बना हुआ है।

    संंयुक्त राष्ट्र कार्यालय ने कहा कि अफ़गानिस्तान में लगातार आने वाले भूकंप कमज़ोर समुदायों को नुकसान पहुँचाते हैं, जो पहले से ही दशकों के संघर्ष और अविकसितता से जूझ रहे हैं और उनके पास एक साथ कई झटकों से निपटने के लिए बहुत कम लचीलापन है।

    यह भी पढ़ें- Earthquake in Delhi: सुबह-सुबह भूकंप के तेज झटकों से हिला दिल्ली-NCR, दहशत में घरों से बाहर निकले लोग