Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: महिला के मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पांव बांधा, फिर नकदी-जेवर ले उड़े चोर; शादी का कार्ड देने के बहाने हुए दाखिल

    By satish sharmaEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 04:04 PM (IST)

    बिश्नाह के पंडोरिया गांव में दो लुटेरों ने बीती सुबह करीब नौ बजे एक महिला को उसके घर में बंधक बनाकर आलमारी में रखी नगदी और जेवरात चुराकर फरार हो गए। उनके जाने के बाद किसी तरह महिला रस्सी से बांधे गए अपने हाथ-पांव खोलकर बाहर निकली और शोर मचाया तब लोगों को वारदात के बारे में पता चला। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

    Hero Image
    महिला के मुंह पर टेप लगाकर हाथ-पांव बांधा, फिर नकदी-जेवर ले उड़े चोर

    संवाद सहयोगी, बिश्नाह/जम्मू। Jammu Crime News:  बिश्नाह के पंडोरिया गांव में दो लुटेरों ने बीती सुबह करीब नौ बजे एक महिला को उसके घर में बंधक बनाकर आलमारी में रखी नगदी और जेवरात चुराकर फरार हो गए।

    उनके जाने के बाद किसी तरह महिला रस्सी से बांधे गए अपने हाथ-पांव खोलकर बाहर निकली और शोर मचाया, तब लोगों को वारदात के बारे में पता चला।

    शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे चोर

    बिश्नाह थाने में इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला रितु देवी पत्नी राम लोहाया की पत्नी है, जो सेना में हैं। सूचना मिलने पर वहां पहुंची पुलिस ने सबूत जुटाए और महिला का बयान दर्ज किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रितु देवी ने पुलिस को बताया कि दो युवक घर में शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे। उन्होंने उसे घर में अकेली पाकर उसके मुंह पर टेप चिपका दिया और रस्सी से हाथ-पांव बांध दिए।

    नगदी व जेवर चुराकर फरार हुए चोर

    इसके बाद उन्होंने आलमारी को खंगालकर उसमें रखी नगदी व जेवर चुराकर फरार हो गए। वहां पहुंचे बिश्नाह थाना प्रभारी आबिद बुखारी ने बताया कि जिस घर में चोरी हुई है, वहां से कुछ सबूत जुटाए गए हैं।

    क्षेत्र में लगे कुछ सीसीटीवी की फुटेज भी हासिल की गई है, जिसकी जांच की जा रही है। फिलहाल पुलिस को वारदात से जुड़ा कोई सुराग नहीं मिल पाया था।

    शादी का सीजन होने से निमंत्रण कार्ड देने के बहाने घर में घुसे थे चोर

    पंडोरिया गांव के रहने वाले विशाल शर्मा ने कहा कि जिस तरह से चोरों ने दिन में इस वारदात को अंजाम दिया है, उससे साफ है कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। इस समय शादी का सीजन चल रहा है।

    इसीलिए चोरों ने शादी का निमंत्रण कार्ड देने के बहाने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। आजकल चोरी की वारदातें काफी बढ़ गई हैं, लेकिन पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है। इस घटना से गांव के लोग डरे हुए हैं और उनके पुलिस की निष्क्रियता को लेकर गुस्सा भी है।

    यह भी पढ़ें- अब Bipin Rawat Stadium के नाम से जाना जाएगा झेलम स्टेडियम, CODS का बारामूला से रहा खास नाता

    बिना खौफ के चोरी कर रहे चोर 

    उनका कहना है कि गांवों में दिन में पुरुष खेत में या बाहर काम पर चले जाते हैं। ऐसे में महिलाएं घर में अकेली होती हैं। बच्चे भी स्कूल में होते हैं। यही वजह है कि चोर दिन में बिना डरे चोरियां करने लगे हैं। इसलिए हमारी पुलिस से मांग है कि वह क्षेत्र में अपनी गश्त बढ़ाएं, ताकि लोग अपने घरों में सुरक्षित रह सकें।

    यह भी पढ़ें-   Kathua News: हो जाएं सावधान! कठुआ में अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या है वजह