Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kathua News: हो जाएं सावधान! कठुआ में अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल, जानें क्या है वजह

    By Jagran NewsEdited By: Preeti Gupta
    Updated: Sat, 09 Dec 2023 03:45 PM (IST)

    Kathua News कठुआ में सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों को लागू करने के लिए कठुआ जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है। अब जिले में एक बार फिर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं मिलेगा। एक सप्ताह के भीतर अपने ईंधन आउटलेटों में डीवीआर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आह्वान किया

    Hero Image
    कठुआ में अब बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

    जागरण संवाददाता, कठुआ। Kathua News: सड़क सुरक्षा बढ़ाने और यातायात नियमों को लागू करने के लिए कठुआ जिला प्रशासन ने एक अच्छी पहल की है।

    अब जिले में एक बार फिर दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पहने पेट्रोल पंपों से पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिला उपायुक्त कठुआ ने शुक्रवार को अपने कार्यालय परिसर में पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की।

    सड़क सुरक्षा के लिए सख्त हुआ प्रशासन

    सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने के लिए पंप मालिकों के साथ विचार-विमर्श किया। जिला उपायुक्त ने कहा कि जो हेलमेट के उपयोग की उपेक्षा करते हैं, जिससे उनकी और दूसरों की विशेषकर राहगीरों की सुरक्षा को खतरा होता है। जिला उपायुक्त ने पंप मालिकों को ऐसे दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के निर्देश दिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डीवीआर के साथ लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

    जिला उपायुक्त ने एक सप्ताह के भीतर अपने ईंधन आउटलेटों में डीवीआर के साथ सीसीटीवी कैमरे लगाने का भी आह्वान किया, ताकि ईंधन खरीदारों की फुटेज स्पष्ट रूप से कैद हो सके।

    सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन और नागरिकों दोनों की सामूहिक जिम्मेदारी पर जोर देते हुए डीसी ने कहा कि ये कदम जनता की भलाई के लिए एक सुरक्षित और अनुशासित सड़क वातावरण बनाने के बड़े लक्ष्य के अनुरूप है।

    15 दिसंबर से लागू होगा ये नियम

    जिला उपायुक्त ने कहा कि इस संबंध में एक औपचारिक आदेश पहले ही जारी किया जा चुका है, जो 15 दिसंबर से लागू होगा। उसके बाद किसी भी उल्लंघन पर कानून के अनुसार सख्त दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। बैठक में एडीसी रणजीत सिंह, एडी खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, तहसीलदार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- अब Bipin Rawat Stadium के नाम से जाना जाएगा झेलम स्टेडियम, CODS का बारामूला से रहा खास नाता

    कुछ साल पहले भी लागू हुआ था ये नियम

    बता दें कि कुछ साल पहले भी दो बार पंप मालिकों को बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं देने के आदेश जारी हुए थे, जिसका कुछ दिन तक ही असर दिखा था,उसके बाद प्रभावी नहीं रहे। उसमें एक बार पुलिस की ओर से भी ये प्रयास किया गया था।

    अब सिविल प्रशासन ने इसे प्रभावी बनाने के आदेश जारी किए हैं। अब देखना है कि पंप मालिक और दोपहिया वाहन चालक कितना अमल करते हैं। हालांकि, यह दोपहिया वाहन चालकों और उनके परिवार की सुरक्षा से जुड़ा मामला है। इस पर सबको अमल करना चाहिए।

    यह भी पढ़ें-  कश्मीरी रैपर्स का ये Rap Song सोशल मीडिया पर मचा रहा धमाल, दो मिलियन से ज्यादा लोगों ने किया पसंद; जानिए क्या है खास