Year Ender 2023: जम्मू-कश्मीर में इन आतंकी घटनाओं ने फैलाई अशांति, कई आतंकियों के लिए सुरक्षाबलों ने खोला 'दोजख' का दरवाजा
Year Ender 2023 जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं के कारण ये साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद बौखलाए पाकिस्तान की ओर ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद घाटी में हालात काफी असामान्य रहे। पाकिस्तान की ओर से लगातार आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है जबकि सुरक्षाबलों की मुस्तैदी और सतर्कता के कारण आतंकियों को दोजख भेज दिया गया। लेकिन, आतंकियों की कायराना हरकतों के कारण सुरक्षाबलों के भी कई जवान बलिदान हो गए। तो आइए जानते हैं साल 2023 के घाटी में बड़े आतंकी हमले...
घाटी में आतंकवाद पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं, जिसको लेकर बौखलाए आंतकी लगातार सेना के जवानों को निशाना बना रहे हैं। एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जनवरी से 26 सितंबर 2023 के बीच जम्मू-कश्मीर में कुल 204 आतंकी पकड़े गए, जिसमें बीते महीने चार आतंकवादी मारे गए और 40 पकड़े गए।
.jpg)
आर्मी ट्रक पर हुआ आतंकी हमला
20 अप्रैल के दिन पुंछ जिले में आतंकियों ने सेना के ट्रक में अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसके कारण ट्रक में आग लग गई। इस आतंकी घटना में सेना के पांच जवान शहीद हो गए। वहीं, आतंकी इस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए।
आतंकियों के हमले में हुए पांच जवान शहीद
राजौरी के जंगलों में 5 मई को आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच फायरिंग हुई। आतंकियों के सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों के हमले में सेना के 5 जवान शहीद हो गए। पुंछ जिले की सुरनकोट तहसील के सिंधारा टॉप इलाके में सुरक्षाबलों ने 4 पाकिस्तानी आतंकियों को ढेर कर दिया।
ये भी पढ़ें: Jammu News: सड़क पर गाड़ी ले जाने से पहले ट्रैफिक पुलिस की पढ़ लें ये नई एडवाइजरी
कुलगाम में आतंकी हमला
दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सूर्य की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान फिर से शुरू कर दिया है। इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के पांचों आतंकियों का मार दिया है। इसी बीच उरी सेक्टर में जवानों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया है। इसके बाद 9 अगस्त को 6 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
सितंबर महीने में बलिदान हुए पांच जवान
13 सितंबर को कश्मीर में एक आतंकी हमले में सेना के एक कर्नल, एक मेजर और पुलिस के एक DSP बलिदान हो गए। वहीं, इस आतंकी वारदात में दो जवान भी बलिदान हुए। वहीं, सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
क्रिकेट खेलते हुए आतंकियों ने इंस्पेक्टर को मारी गोली
श्रीनगर के ईदगाह में क्रिकेट खेल रहे इंस्पेक्टर मसरूर अली वानी की गोली मार दी। इसके बाद वो 39 दिनों तक कोमा में रहे जिसके बाद उनकी मौत हो गई। इस आतंकी घटना की जिम्मेदारी TRF ने ली।
पुंछ में आतंकी हमला
नए साल के आने से कुछ दिन पहले ही पुंछ जिले में को घने जंगल के बीच से गुजर रहे सेना के वाहनों पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में पांच जवान बलिदान और दो गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के लिए सैन्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक बलिदानी जवान की पहचान अभी नहीं हो पाई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।