Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: सड़क पर गाड़ी ले जाने से पहले ट्रैफिक पुलिस की पढ़ लें ये नई एडवाइजरी

    By Dinesh Mahajan Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 12:36 PM (IST)

    Jammu Traffic Advisory शहर व उसके बाहरी क्षेत्रों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है। यही कारण है कि कोहरे को देखते हुए अब वाहन चालकों के लिए ट्रैफिक प ...और पढ़ें

    Hero Image
    Jammu Police: कोहरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों के लिए जारी की एडवाजरी।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Traffic police issued advisory in Jammu due to fog शहर व उसके बाहरी क्षेत्रों में घने कोहरे की चादर छाई हुई है। कोहरे के चलते हालत यह है कि वाहन चालकों को उनके आगे चल रहे वाहन तक साफ नजर नहीं आ रहे। यही कारण है कि घने कोहरे में वाहन चलाना किसी चुनौती से कम नहीं है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घने कोहरे के कारण लिया गया फैसला

    जरा सी लापरवाही होने से सड़क हादसा होने की आशंका बन रही है। जम्मू के ग्रामीण इलाकों बिश्नाह, आरएसपुरा, अरनिया, मीरा साहिब, मढ़, फलाया मंडाल, कानाचक्क, पलावाला, खौड इलाके में घने कोहरे से कम रोशनी के कारण वाहन चलाना काफी कठिन साबित हो रहा है।

    बीते बुधवार को बिश्नाह इलाके में मोटरसाइकिल सवार अशोक कुमार को कोहरे के कारण सड़क दिखाई नहीं दी थी और वह मोटरसाइकिल समेत सड़क किनारे बनी छोटी नहर में गिर गया था। इस हादसे में अशोक कुमार की जान तो बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गए है।

    यह भी पढ़ें: Jammu: SMVDU का दीक्षा समारोह आज, करीब चार दर्जन विद्यार्थियों को मिलेंगे मेडल; LG के साथ होंगे धर्मेंद्र प्रधान

    वहीं, सतवारी के फलाया मंडाल में भी घने कोहरे के कारण कार चालक को सड़क नहीं दिखी और उनकी कार सड़क किनारे खेत में चली गई थी। सौभाग्य यह रहा कि कार सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।

    सावधानी से वाहन चलाएं चालक-ट्रैफिक पुलिस

    सीनियर सुपरींटेंडेंट आफ पुलिस एसएसपी ट्रैफिक फैजल कुरैशी का कहना है कि कोहरे के चलते अक्सर सड़क पर रोशनी कम हो जाती है और ऐसे में सड़क हादसे होने की आशंका बनी रहती है। वाहन चालकों को पूरी सावधानी बरते हुए धीमी लगी से वाहन चलाना चाहिए। आगे चल रहे वाहन से कुछ दूरी बना कर रखे ताकि यदि आगे चल रहा वाहन चालक अचानक से ब्रेक लगाता है तो ऐसे में आग चल रहे वाहन से टक्कर लगने की आशंका नहीं रहेगी।

    वाहन चालकों के लिए वाहन चलाने के दौरान जारी की गई एडवाजरी

    -वाहनों में फॉग लाइट लगवाएं, सड़क पर लगे दिशा सूचकों पर ध्यान दें।

    -घने कोहरे की स्थिति में सड़क पर दाएं तरफ बने रोड मार्क व डिवाइडर के आधार पर आगे बढ़ें।

    -गाड़ी को कभी भी बीच सड़क पर खड़ी ना करें।

    -वाहन को ओवरलोड कर न चलाएं, रफ्तार अधिक तेज न रखें।

    -गाड़ी चलाते समय वाहन चालक बात न करें।

    -अपनी क्षमता से ज्यादा समय तक वाहन न चलाएं।

    -वाहन चालक सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।

    -वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षण लें, नशा कर वाहन न चलाएं।

    -वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें।

    -ओवर टेक करते वक्त जल्दबाजी न करें, ट्रैफिक नियमों का पालन करें।

    यह भी पढ़ें: Year Ender 2023: जम्मू कश्मीर के लिए सबसे बेस्ट रहा ये साल, पर्यटन व शूटिंग से लेकर 370 पर सुप्रीम' फैसले तक बदलाव की डिटेल स्टोरी