Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: अब घर बैठे ही रेडबस से बुक करिए JKRTC की बसों में अपनी सीट, पढ़िए पूरी खबर

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Thu, 28 Dec 2023 02:01 PM (IST)

    JKRTC Online Bus Ticket Booking यात्री जम्मू कश्मीर सड़क परिवहन निगम की बसों के टिकट अब रेडबस की वेबसाइट व इसके ऐप पर भी बुक कर सकेंगे। ऑनलाइन बस टिकट ...और पढ़ें

    Hero Image
    अब घर बैठे ही रेडबस से बुक करें JKRTC की बसों में अपनी सीट। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Book JKRTC Online bus tickets through RedBus जम्मू कश्मीर सड़क परिवहन निगम (जेकेआरटीसी) की बसों के टिकट अब रेडबस की वेबसाइट व इसके ऐप पर भी बुक कर सकेंगे। ऑनलाइन बस टिकट प्लेटफार्म रेडबस ने जेकेआरटीसी के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जेकेआरटीसी 500 से अधिक बसों के साथ देता है अंतरराज्यीय सेवाएं

    इससे यात्री अब अन्य राज्यों के 16 मार्गों पर चलने वाली जेकेआरटीसी की बसों में सीट ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे। जेकेआरटीसी अपनी 500 से अधिक बसों के साथ अंतरराज्यीय सेवाएं प्रदान करता है।

    अब रेडबस के ऑनलाइन मंच से पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश की यात्रा करने वाले यात्रियों को ऑनलाइन सीट की बुकिंग की सुविधा मिलेगी।

    यह भी पढ़ें: Jammu News: सड़क पर गाड़ी ले जाने से पहले ट्रैफिक पुलिस की पढ़ लें ये नई एडवाइजरी

    वर्तमान में निगम सालाना 79 लाख यात्रियों को देता है सेवाएं 

    जेकेआरटीसी के प्रबंधक निदेशक राकेश सरंगल ने साझेदारी पर कहा कि जेकेआरटीसी के पास नॉन एसी सीटर, वॉल्वो एसी सीटर, डीलक्स और एक्जीक्यूटिव एसी सीटर वाली बसें हैं। वर्तमान में निगम सालाना 79 लाख यात्रियों को सेवाएं देता है। रेडबस से साझेदारी ऑनलाइन बुकिंग को और अधिक बढ़ाने में मददगार होगी।

    यात्रियों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया बनाएगी सुलभ और आसान 

    यह साझेदारी यात्रियों के लिए सीट आरक्षण की प्रक्रिया को सुलभ और आसान बनाएगी। जेकेआरटीसी जम्मू से अजमेर, जयपुर से जम्मू, अजमेर से जम्मू, चंडीगढ़ से जम्मू, जम्मू से जयपुर, जम्मू से देहरादून, जम्मू से हरिद्वार, देहरादून से जम्मू, श्रीनगर से जम्मू और जम्मू से श्रीनगर के लिए प्रत्येक दिन बस सेवा उपलब्ध कराता है।

    रेडबस के चीफ बिजनेस अधिकारी मनोज अग्रवाल ने कहा कि जेकेआरटीसी के साथ साझेदारी से बस ऑपरेटर नेटवर्क का विस्तार होगा। जेकेआरटीसी उत्तर भारत के इंटरसिटी बस परिवहन सेक्टर में प्रमुख भूमिका निभाता है। अब रेडबस का ऑनलाइन मंच यात्रियों के लिए बुकिंग के अनुभव को सहज एवं आसान बनाएगा।

    यह भी पढ़ें: Masarat Alam: जिहादी मानसिकता के युवाओं का रोल मॉडल, हाफिज सईद का करीबी; पढ़ें कौन है मुस्लिम लीग JK का चीफ मसरत आलम