Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू संभाग के जिला सांबा में गाड़ी का हॉर्न बजाने पर विवाद, चली गोलिया, घर में बंद होकर बचाई जान

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 01:22 PM (IST)

    सांबा में गाड़ी का हॉर्न बजाने पर विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक को जान बचाने के लिए घर भागना पड़ा। अपराधियों ने घर पहुंचकर गोलियां चलाईं। पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी रोहित डोगरा को गिरफ्तार किया और उससे पिस्तौल बरामद की। एक अन्य साथी सतीश कुमार भी गिरफ्तार हुआ। एक अन्य घटना में सांबा में एक पत्रकार पर हमला हुआ जिसके बाद दो आरोपी गिरफ्तार किए।

    Hero Image
    आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    संवाद सहयोगी, जागरण, सांबा। सांबा में गाड़ी के हॉर्न बजाने पर हुए विवाद का मामला सामने आया है। 

    हॉर्न बजाने से शुरू हुआ यह विवाद इतना बड़ा हो गया कि युवक को अपनी जान बचाने के लिए घटना स्थल से भाग घर में पहुंचकर जान बचानी पड़ी। इस पर भी बात मामला शांत नहीं हुआ और पीछा कर रहे अपराधियों ने युवक के घर पहुंच गोलियां चलाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने बताया कि गाड़ी का हॉर्न बजाने पर कुछ युवकों ने पहले तो एक युवक की पिटाई कर दी और फिर उसका पीछा करते हुए उसके घर तक गए। युवक जान बचाने के लिए अपने घर में बंद हो गया। जिसके बाद भी पीछा कर रहे अपराधियों ने युवक पर गोलियां दागी और मौके से फरार हो गए।

    यह भी पढ़ें- संपत्ति विवाद में बहू ने ससुर व देवरों पर करवाया झूठा मामला दर्ज, न्यायालय ने लगाई कड़ी फटकार, किया मामला रद

    पीड़ित अमित पाधा निवासी दियानी ने सांबा थाना में जाकर इसकी शिकायत दर्ज़ करवाई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

    जांच के दौरान थाना सांबा की एक पुलिस टीम ने मुख्य आरोपित रोहित डोगरा निवासी बाड़ा, तहसील विजयपुर जिला सांबा को गिरफ्तार कर लिया और उसके खुलासे पर एक पिस्तौल भी बरामद की।

    इसके अलावा उसके दूसरे साथी सतीश कुमार पुत्र तिलक राज निवासी मधेरा, सांबा को भी इस मामले में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है। 

    सांबा में पत्रकार पर हमले के आरोप में दो गिरफ्तार

    सांबा के सुंब में एक स्थानीय पत्रकार पर दो युवकों ने हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल पत्रकार पंकज शर्मा को जिला अस्पताल सांबा लाया गया जिसके बाद उसे नाजुक हालत को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए एम्स विजयपुर में रेफर कर दिया गया था।

    यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर में बढ़ने लगी डेंगू के मरीजों की संख्या, एक सप्ताह में आए 66 नए मामले, जानें कौन सा जिला कितना प्रभावित

    एम्स में उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। पंकज को सिर में गंभीर चोट आई थी। पंकज शर्मा ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान अमित सिंह और राजिंदर सिंह दोनों निवासी धबड़ी, गोरन के रूप में हुई है।

    पुलिस ने धारा 351, 352, 115/2 और 305 के तहत मामला दर्ज़ कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं पत्रकार पर हमले के बाद कई सामाजिक एवं राजनीकित दलों ने कड़े शब्दो ने इसकी निंदा की है।

    युवा कांग्रेस के नेता संदीप शर्मा ने कहा कि पत्रकार लोगों की आवाज बनकर समाज में काम करता है अगर इस समय पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों का क्या हश्र होता होगा। पुलिस और प्रशासन ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

    यह भी पढ़ें- सात दिन बाद भी नहीं खुला वैष्णो देवी मंदिर, कटड़ा में होटल वाले उठा रहे 700 श्रद्धालुओं का खर्च; रहना-खाना सब मुफ्त

    वहीं भाजपा जिला महामंत्री राकेश सिंह पिंटा कड़े शब्दो में इसकी निंदा करते हुआ कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा से पत्रकारों पर उंगली न उठाए।

    उन्होंने कहा कि पत्रकार को संविधान में चौथा स्थान मिला है यह लोग जनता की आवाज बनकर सरकार तक पहुंचाते है। पुलिस उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करे।