वैष्णो देवी की यात्रा शुरू होने का इंतजार, 7000 श्रद्धालु अभी भी रुके; कटड़ा में ठहरने की व्यवस्था मुफ्त
कटड़ा में अर्धकुंवारी मंदिर के पास हादसे के बाद वैष्णो देवी यात्रा तीसरे दिन भी स्थगित रही। लगभग सात हजार श्रद्धालु यात्रा शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं। श्राइन बोर्ड के सूचना केंद्रों पर श्रद्धालु जानकारी ले रहे हैं। होटल और रेस्तरां संघ ने श्रद्धालुओं के लिए ठहरने की मुफ्त व्यवस्था की है।
राकेश शर्मा, कटड़ा। अर्धकुंवारी मंदिर क्षेत्र में भीषण हादसे के बाद वैष्णो देवी मंदिर की यात्रा गुरुवार को लगातार तीसरे दिन स्थगित रही। यात्रा के जल्द सुचारू होने की उम्मीद में आधार शिविर कटड़ा में लगभग सात हजार श्रद्धालु रुके हुए हैं।
श्रद्धालु श्राइन बोर्ड के पंजीकरण और सूचना केंद्रों पर यात्रा शुरू होने की जानकारी ले रहे हैं। कई श्रद्धालु दिनभर प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी परिसर में भी बैठे हैं, ताकि यात्रा शुरू होने पर वे तुरंत भवन की ओर प्रस्थान कर सकें।
बिहार के गांव काजीपुरा से अपने मित्रों के साथ कटड़ा पहुंचे शशि राज,प्रिंस कुमार, विकास कुमार और सचिन कुमार ने बताया कि वे अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन के बाद मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा आए हैं। इसी तरह, मध्य प्रदेश के भोपाल से आए रंजीत कुमार, संजय और प्रवीण ने कहा कि वे कटड़ा में मां वैष्णो की यात्रा सुचारु होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
35 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश के बरेली की सुमन लता, दिवेश यादव, अंशुल सिंह और राजस्थान के भीलवाड़ा के सचिन ¨सह, अर्जुन कुमार, सोनिया सिंह का कहना है कि जब तक मां वैष्णो देवी की यात्रा शुरू नहीं होती, वे कटड़ा में ही इंतजार करेंगे।
बता दें कि मां वैष्णो देवी भवन मार्ग पर गत मंगलवार को भीषण हादसे में 35 श्रद्धालुओं की जान चली गई थी, जबकि 22 श्रद्धालु घायल हुए हैं। घायलों का इलाज श्राइन बोर्ड के नारायणा अस्पताल में जारी है।
मार्ग से मलबा हटाने का कार्य युद्धस्तर परभूस्खलन के बाद मलबा, पत्थर और चट्टानें हटाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। अधिकारियों का कहना है कि मार्ग को पूरी तरह साफ करने में अभी दो दिन लग सकते हैं।
यात्रा मार्ग को सुचारु बनाने के लिए आपदा प्रबंधन दल के साथ श्राइन बोर्ड के कर्मचारी दिन-रात जुटे हैं। मार्ग पर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए टिन शेडों को भी काफी नुकसान पहुंचा है, जिनकी मरम्मत की जा रही है।
गेस्ट हाउस, धर्मशालाओं में ठहरने की निश्शुल्क व्यवस्था
यात्रा स्थगित होने से कटड़ा में रुके श्रद्धालुओं की सहायता के लिए होटल व रेस्तरां संघ के साथ ही कटड़ा चैंबर व अन्य व्यापारिक संगठन आगे आए हैं।
होटल व रेस्तरां संघ के प्रधान राकेश वजीर ने कहा कि जरूरतंद श्रद्धालुओं के लिए कटड़ा में होटल के साथ ही गेस्ट हाउस, धर्मशाला में ठहरने को लेकर निश्शुल्क इंतजाम किए जा रहे हैं। कटड़ा चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार पादा ने भी हरसंभव सहायता का भरोसा दिलाया है।
कटड़ा के रेलवे स्टेशन परिसर के साथ ही अन्य स्थानों पर नगर वासियों द्वारा जगह-जगह लंगर का आयोजन किया गया है।
रेलवे ने चलाईं दो विशेष ट्रेन
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे ने जम्मू से दो स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। विशेष ट्रेन संख्या 02238 जम्मू तवी-वाराणसी दोपहर तीन बजे जम्मू तवी रेलवे स्टेशन से रवाना हुई।
इस ट्रेन को उसी रूट से चलाया गया, जिस मार्ग से नियमित रूप से चलने वाली ट्रेन संख्या 12238 गुजरती है। दूसरी विशेष ट्रेन संख्या 04680 जम्मू तवी-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल के रूप में चलाई गई।
यह ट्रेन कठुआ, पठानकोट कैंट, जालंधर कैंट, लुधियाना जंक्शन, अंबाला कैंट और पानीपत जंक्शन पर रुकते हुए नई दिल्ली की ओर रवाना हुई। इस ट्रेन को पहले सुबह 11 बजे चलाया जाना था, लेकिन कटड़ा से आने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इसे दोपहर दो बजे चलाने की घोषणा की गई, लेकिन यह शाम 4:30 बजे रवाना हुई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।