जम्मू के अधिकांश इलाकों में अभी भी पानी के लिए मचा है हाहाकार, 13 दिन बाद भी नहीं मिल रहा पीने का पानी
जम्मू में तवी नदी में आई बाढ़ के कारण शीतली और धौंथली फिल्ट्रेशन प्लांट क्षतिग्रस्त हो गए हैं जिससे कई इलाकों में जलापूर्ति बाधित हो गई है। लोगों को टैंकरों से पानी मिल रहा है। जल शक्ति विभाग मरम्मत कार्य में जुटा है और अगले कुछ दिनों में जलापूर्ति बहाल होने की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, जम्मू। तवी नदी में बने शीतली व धौंथली फिल्ट्रेशन प्लांट के ढांचे को बाढ़ से पहुंचे नुकसान के तेरह दिनों बाद भी पूरी तरह चालू नहीं किया जा सका है। नतीजन इनसे जुड़े बहुत से मुहल्ले आज भी पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। लोगों को टैंकरों के माध्यम से जलापूर्ति की जा रही है।
मंगलवार, 26 अगस्त को तवी नदी में आई बाढ़ और शहर में इससे मची तबाही से अभी भी लोग उबर नहीं पाए हैं। विशेषकर पानी की समस्या सिर चढ़कर बोल रही है। कुछेक क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल हो गई है लेकिन पंजतीर्थी, उस्ताद मुहल्ला, जुलाका मुहल्ला, रिहाड़ी समेत आसपास के इलाकों में आज दिन तक लोग टैंकरों से पानी भरने को मजबूर हैं।
पंजतीर्थी से मांडा जू के नीचे की तरफ लगाई गई फिल्ट्रेशन प्लांट की बड़ी-बड़ी पाइपें टूट चुकी है। जमीन धंसने के साथ यह पाइपें उखड़ कर मुख्य मार्ग के नजदीक तक पहुंच चुकी हैं। इन्हें देखकर साफ लगता है कि इनकी बहाली में समय लगने वाला है।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर-जम्मू हाईवे लगातार बंद रहने से कश्मीर घाटी में मटन-सब्जी की किल्लत बढ़ी, सैंकड़ों शादियां टली
फिल्ट्रेशन प्लांट में जमी है गाद
इतना ही नहीं फिल्ट्रेशन प्लांट में जमी गाद, पाइपों में आई खराबी के चलते भी अभी तक जलापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। अन्य जम्मू पश्चिम के अधिकतर प्रभावित क्षेत्रों में भी पहले की तरह जलापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी है। एक या दो दिन में बहुत कम समय के लिए ही पानी मिल पा रहा है।
जल शक्ति विभाग के एक्सईएन तेजेंद्र सिंह का कहना है कि बहाली के कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। बिजली नहीं होने से ज्यादा परेशानी हो रही थी। अब टीमें जुटी हुई है। अगले कुछेक दिनों में शीतली, धौंथली फिल्ट्रेशन प्लांट समेत अन्य ट्यूबवेल भी ठीक कर लिए जाएंगे। फिर पहले की तरह जलापूर्ति होना शुरू हो जाएगी।
जलापूर्ति ढांचे की मरम्मत जोरों पर
बाढ़ के कारण तवी नदी के साथ लगते क्षेत्रों में बिजली ढांचा भी खराब हो गया था। बिना बिजली के जल शक्ति विभाग भी अपने मरम्मत कार्यों को आगे नहीं बढ़ा पा रहा था। अब पीरखोह, गुज्जर नगर समेत अन्य इलाकों में बिजली की बहाली होने लगी है तो विभाग ने बहाली के कार्य तो तेजी से शुरू किया है। उम्मीद की जा रही है कि अगले-तीन चार दिनों में सब ठीक कर लिया जाएगा। फिर लोगों की पहले की तरह जलापूर्ति होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।