Samba News: झिड़ी जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन पलटा, मौके पर मची चीख-पुकार; महिला की मौत व 14 घायल
पंजाब के बटाला इलाके से जम्मू जिले के झिड़ी गांव में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक ऑटो सांबा में फ्लाईओवर पर पलट गया। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई जबकि 14 घायल हो गए। हादसा रविवार शाम करीब चार बजे के करीब हुआ और ऑटो में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे।

संवाद सहयोगी, सांबा। Devotees Vehicle Overturned In Samba: पंजाब के बटाला इलाके से जम्मू जिले के झिड़ी गांव में लगने वाले मेले में श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक ऑटो रविवार शाम करीब चार बजे सांबा में फ्लाईओवर पर पलट गया। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि 14 घायल हो गए।
घायलों को सांबा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है। ऑटो में कुल 15 श्रद्धालु सवार थे।
हादसे के बाद मची चीख-पुकार
जानकारी के अनुसार झिड़ी जा रहे बाबा जित्तो के श्रद्धालुओं का वाहन जब सांबा में फ्लाईओवर पर पलटा तो वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे में घायल होने वालों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल थे।
हादसे की सूचना मिलते ही वहां पहुंची सांबा पुलिस ने सभी घायलों को सांबा जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां एक महिला श्रद्धालु को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया और अन्य का उपचार शुरू कर दिया।
चार घायलों की हालत गंभीर
14 घायलों में से चार की हालत ज्यादा गंभीर होने से उनको प्राथमिक उपचार देने के बाद जीएमसी जम्मू रेफर कर दिया गया। पुलिस ने इस संदर्भ मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढे़ं- डोडा में लोड कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत... एक घायल
मृत महिला की पहचान अंजू देवी (40) पत्नी यशपाल सिंह निवासी बटाला, पंजाब के रूप में हुई। जीएमसी जम्मू रेफर किए गए घायलों की पहचान यशपाल सिंह (45) पुत्र सुचेत सिंह, अभि (15) पुत्र यशपाल सिंह, बंटी (11) पुत्र यशपाल सिंह, विम्मी (8) पुत्री बाबी के रूप में हुई है।
इनका चल रहा सांबा के जिला अस्पताल में इलाज
जिन घायलों का उपचार सांबा जिला अस्पताल में चल रहा है, उनकी पहचान मंदीप कुमारी (32) पत्नी अजीत पाल, मंगल दास (32) पुत्र हरबंस लाल, ध्यान सिंह (60) पुत्र सुंदर सिंह, कश्मीर कौर (65) पत्नी प्रीतम सिंह, सुखविंदर सिंह (30) पुत्र फकीर सिंह, प्रीती (27) पत्नी सुखविंदर सिंह, कंवर कौर (6) पुत्री सुखविंदर सिंह, राहुल सिंह (20) पुत्र सतनाम सिंह, चंचला देवी (35) पत्नी मंगलदास, दीक्षा (8) पुत्री पवन कुमार सभी निवासी बटाला, पंजाब के रूप में हुई। मृत महिला का शव सांबा जिला अस्पताल के शवगृह में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।