Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: SSB कर्मी के घर से चोरी, पिस्तौल... 20 कारतूस व कार ले उड़े चोर, पुलिस में शिकायत दर्ज

    By Dinesh MahajanEdited By: Shoyeb Ahmed
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 02:51 PM (IST)

    शहर के छन्नी रामा इलाके में रहने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात एक कर्मी के घर से चोरी का मामला सामने आया है। उनके घर से चोरों ने लाइसेंसी पिस्तौल 20 कारतूस सरकारी पहचान पत्र कुछ अन्य अहम दस्तावेज व कार चुरा कर फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने कहा कि प्राथमिक जांच में किसी जान-पहचान के व्यक्ति की भूमिका नजर आ रही है।

    Hero Image
    एसएसबी कर्मी के घर चोरी ने की चोरी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, जम्मू। Stolen On SSB Employee House In Jammu: शहर के छन्नी रामा इलाके में रहने वाले सशस्त्र सीमा बल (SSB) में तैनात एक कर्मी के घर से चोरों ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल, 20 कारतूस, सरकारी पहचान पत्र, कुछ अन्य अहम दस्तावेज व कार चुरा ली और सभी सामान लेकर फरार हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि नरवाल पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में वारदात में किसी जान-पहचान के व्यक्ति की भूमिका सामने आ रही है।

    सीसीटीवी कैमरे से मिला अहम सुराग

    पुलिस के मुताबिक, सीसीटीवी की फुटेज से अहम सुराग मिले हैं, जिसके आधार पर आरोपितों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस के अनुसार राजौरी जिले के कोटरंका निवासी मोहम्मद कबीर इन दिनों जम्मू शहर के छन्नी रामा इलाके की फ्रेंड्स कॉलोनी में रहते हैं।

    ये भी पढ़ें- डोडा में लोड कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत... एक घायल

    उन्होंने नरवाल पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि शनिवार रात उनके घर से किसी ने उसकी लाइसेंसी पिस्तौल, 20 कारतूस, सरकारी पहचान पत्र, कुछ अन्य अहम दस्तावेज और कार चुरा लिया।

    आरोपित ने फाड़े दस्तावेज

    उन्होंने बताया कि आरोपित ने कुछ दस्तावेज फाड़ भी दिए। उन्होंने कार घर के बाहर खड़ी की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। फुटेज में कार तो जाती हुई दिखी, लेकिन उसके अंदर कौन बैठा था, यह पता नहीं चला है। एफएसएल कर्मियों को बुलाया गया। परिवार के सदस्यों के बयान दर्ज किए हैं।

    ये भी पढे़ं- लद्दाख के हनले में जल्द बनकर तैयार होगी 'Night Sky Century', PM मोदी करेंगे उद्घाटन