Jammu News: लद्दाख के हनले में जल्द बनकर तैयार होगी 'Night Sky Century', PM मोदी करेंगे उद्घाटन
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के लद्दाख के हनले में जल्द ही दक्षिण पूर्व एशिया की पहली नाइट स्काई सेंचुरी बनकर तैयार हो जाएगी। इसकी जानकारी प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने रविवार को नई दिल्ली में आयोजित हो रही लद्दाख का गौरव फोटो प्रदर्शनी में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मेरी पूरी कोशिश है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइट स्काई सेंचुरी का उद्घाटन करें।

राज्य ब्यूरो, जम्मू। Night Sky Sanctuary Will Be Ready In Ladakh: प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह (Dr Jitendra Singh) ने कहा है कि लद्दाख के हनले में जल्द ही दक्षिण पूर्व एशिया की पहली नाइट स्काई सेंचुरी बनकर तैयार हो जाएगी। उन्होंने रविवार को नई दिल्ली में "लद्दाख का गौरव" फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
उन्होंने कहा कि मेरी पूरी कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Modi) नाइट स्काई सेंचुरी का उद्घाटन करें। इसके लिए हमने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय व वैज्ञानिक अनुसंधान परिषद की ओर से प्रधानमंत्री से आग्रह किया है।
दो दिसंबर तक जारी रहेगी प्रदर्शनी
इस प्रदर्शनी का आयोजन लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद द्वारा सेंटर फॉर हिमालयन एशियन स्टडीज एंड इनगेजमेंट के सहयोग से किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी दो दिसंबर तक जारी रहेगी। लेह जिले के हनले में 1,073 वर्ग किलोमीटर में फैला नाइट स्काई सेंचुरी चांगथांग वन्यजीव अभयारण्य के भीतर स्थित है।
समुद्र तल से करीब 4500 मीटर की ऊंचाई पर हनले में भारतीय खगोल भौतिकी संस्थान के भारतीय खगोलीय वेधशाला में दुनिया की दूसरा सबसे ऊंची आप्टिकल टेलीस्कोप लगाई गई है।
डार्क स्काई रिजर्व सेंचुरी सबको करेगी आकर्षित
जितेंद्र सिंह ने कहा कि जब देश चंद्रयान-3 और आदित्य-एल1 सौर मिशन की सफलता का जश्न मना रहा है तब ऐसे में दुनिया में अपनी तरह का यह 15वां या 16वां डार्क स्काई रिजर्व सेंचुरी सबको आकर्षित करेगी। उन्होंने कहा कि लद्दाख के लोगों ने वर्ष 1949 में प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू से केंद्र शासित प्रदेश मांगा था।
ये भी पढे़ं- गुरेज सेक्टर आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ा, सैकड़ों उपभोक्ताओं को मिला लाभ
उनकी इस मांग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। जितेंद्र सिंह ने जीआइ टैग हासिल करने वाले उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए यह प्रदर्शनी के आयोजकों को बधाई दी।
.jpg)
यहां लगी है फोटो प्रदर्शनी
यह प्रदर्शनी दिल्ली स्थित ऑल इंडिया फाइन आर्ट क्राफ्ट सोसायटी की फोटो गैलरी में लगाई गई है। इसमें लद्दाख का पशमीना, लकड़ी से बने उत्पाद, रक्तसे कारपो प्रजाति खुबानी, लद्दाखी फल सीबकथार्न व उनके फोटो प्रदर्शित किए गए हैं।
प्रदर्शनी के शुभारंभ मौके पर लेह स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी पार्षद ताशी ग्यालसन भी मौजूद थे।
ये भी पढे़ं- MA स्टेडियम में तीन दशक बाद क्रिकेट प्रेमी देखेंगे मैच, MT Vs SSS के बीच आज कड़ा मुकाबला

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।