Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Srinagar News: गुरेज सेक्टर आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ा, सैकड़ों उपभोक्ताओं को मिला लाभ

    By Jagran NewsEdited By: Monu Kumar Jha
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 08:43 AM (IST)

    उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले का गुरेज सेक्टर रविवार को आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ गया। कश्मीर पावर वितरण निगम ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर इस खुशखबरी को साझा किया है। यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह कश्मीर का एकमात्र क्षेत्र था बिजली के लिए डीजल जेनरेटर सेट पर निर्भर था। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस पर खुशी जताई है।

    Hero Image
    गुरेज सेक्टर आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ा। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले का गुरेज सेक्टर रविवार को आजादी के बाद पहली बार बिजली ग्रिड से जुड़ गया। यह सीमांत क्षेत्र बिजली के लिए अब तक डीजल जनरेटर सेट पर निर्भर था।

    कश्मीर पावर वितरण निगम ने इंटरनेट मीडिया एक्स पर इस खुशखबरी को साझा किया है। निगम ने कहा है कि यह बहुत ही रोमांचक है कि गुरेज अब 33 केवी लाइन और आरएसटीएन डावर की चुनौतीपूर्ण इलाके पर काबू पाने की सफल चार्जिंग के साथ ग्रिड कनेक्टिविटी का आनंद ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिजली के लिए डीजल जेनरेटर सेट पर था निर्भर

    यह एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह कश्मीर का एकमात्र क्षेत्र था बिजली के लिए डीजल जेनरेटर सेट पर निर्भर था। जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी इस पर खुशी जताई है।

    यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में पहाड़ों पर आज हल्की वर्षा व हिमपात के आसार, पर्यटन स्थल पहलगाम रहा सबसे ठंडा स्थान

    आजादी के बाद पहली बार ग्रिड कनेक्टिविटी

    उन्होंने कहा कि यह उस क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक दिन है जो भारी बर्फबारी के कारण सर्दियों में कई महीनों तक कट जाता था। उपराज्यपाल ने कहा कि देश की आजादी के बाद पहली बार ग्रिड कनेक्टिविटी इस प्राचीन गुरेज घाटी तक पहुंची।

    1500 उपभोक्ताओं को मिला लाभ

    33/11 केवी का रिसीविंग स्टेशन रविवार को सक्रिय हो गया है। इससे विभिन्न पंचायतों के 1,500 उपभोक्ताओं को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके से बिजली ग्रिड से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: Ladakh में जल्द बनकर तैयार होगी दक्षिण पूर्व एशिया की पहली नाइट स्काई सेंचुरी, PM Modi कर सकते हैं उद्घाटन