Jammu Kashmir News: डोडा में लोड कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिरी, दो की मौत... एक घायल
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले से माल वाहक कैरियर वाहन के 250 फीट गहरी खाई में गिरने की खबर सामने आई। इस हादसे में दो लोगों की मौत और एक अन्य व्यक्ति के घायल होने की सूचना मिली है। मृतकों की पहचान हो चुकी है और वाहन का ड्राइवर घायल है। घटना सोमवार सुबह 0530 बजे के करीब हुई और इस मामले की जांच जारी है।

पीटीआई, भद्रवाह/डोडा। Goods Pickup Fell Into Gorge Doda: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में सोमवार सुबह 05:30 बजे के करीब एक माल वाहक कैरियर 250 फीट गहरी खाई में गिर गई और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल वाहन का ड्राइवर हो गया।
इस घटना पर पुलिस ने बताया की यह दुर्घटना सुबह करीब पांच बजे गुंडाना तहसील के तंटाना इलाके में हुई। घटना के बाद तीनों लोगों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और वहीं दो लोगों ने दम तोड़ दिया। जबकि घायल ड्राइवर का इलाज जारी है।
डोडा के एसएसपी ने ये बताया
डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अब्दुल क्यूम ने कहा कि पांच मवेशियों को लेकर लोड कैरियर वाहन थाथरी से गुंडाना की ओर जा रहा था और वाहन में ड्राइवर के अलावा दो यात्री भी सवार थे। इस दौरान वाहन के चालक ने नियंत्रण खो दिया और सामान से लोड पिकअप 250 फीट गहरी खाई में जा गिरी।
मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान कोंथल इलाके के मीर अली और दांडी भाला के जफरुल्लाह के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर आकिब गुलजार को गंभीर चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।