Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Jammu News: जम्मू में रह रहे रोहिंग्याओं की नए सिरे से होगी जांच, फर्जी आधार कार्ड मिलने से पुलिस कर रही कार्रवाई

    By Dinesh MahajanEdited By: Jeet Kumar
    Updated: Mon, 27 Nov 2023 04:04 AM (IST)

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार जम्मू में तीन हजार रोहिंग्या मुसलमान हैं लेकिन जानकारों का मानना है कि इनकी संख्या अधिक है। जम्मू में सबसे अधिक रोहिंग्या बठिंडी इलाके में हैं। इसके अलावा छन्नी हिम्मत चौआदी में भी इनकी बस्तियां हैं। बता दें कि एक खुफिया एजेंसी की सूचना पर बठिंडी पुलिस ने अब्दुल करीम और उसके भाई को पकड़ा था।

    Hero Image
    जम्मू में रह रहे रोहिंया की नए सिरे से होगी जांच

    जागरण संवाददाता, जम्मू। धोखाधड़ी से आधार कार्ड बनवाने के आरोपित रोहिंग्या को बठिंडी पुलिस ने पूछताछ के लिए पांच दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस यह जानकारी जुटाना चाहती है कि उसने आधार कार्ड किस की मदद से बनवाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रोहिंग्या से आधार कार्ड बरामद होने पर कार्रवाई कर रही पुलिस

    पुलिस का कहना है कि आरोपित अब्दुल करीम निवासी म्यांमार ने किसी और राज्य से आधार कार्ड बनवाया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रोहिंग्या से आधार कार्ड बरामद होने के बाद अब जम्मू में नए सिरे से रोहिंग्याओं के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

    इन इलाकों रहते हैं रोहिंग्या

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार जम्मू में तीन हजार रोहिंग्या हैं, लेकिन जानकारों का मानना है कि इनकी संख्या अधिक है। जम्मू में सबसे अधिक रोहिंग्या बठिंडी इलाके में हैं।

    इसके अलावा छन्नी हिम्मत, चौआदी में भी इनकी बस्तियां हैं। बता दें कि एक खुफिया एजेंसी की सूचना पर बठिंडी पुलिस ने अब्दुल करीम और उसके भाई को पकड़ा था। इनमें से अब्दुल करीम से आधार कार्ड मिला है।