Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नहीं कम हो रहा डेंगू का खतरा, बचाव को तेज होगी जम्मू नगर निगम की मुहिम, चिन्हित क्षेत्रों में बढ़ेंगी फागिंग

    Updated: Wed, 20 Aug 2025 08:03 PM (IST)

    जम्मू शहर में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जम्मू नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर फॉगिंग अभियान तेज कर दिया है। प्रभावित क्षेत्रों में फॉगिंग की जा रही है और लोगों को डेंगू मलेरिया और चिकन गुनिया से बचाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

    Hero Image
    निगम स्थानीय नेताओं का सहयोग लेकर अभियान को सफल बनाने में जुटा है ताकि डेंगू प्रसार को रोका जा सके।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर में जिन क्षेत्रों में डेंगू के मामले बढ़ेंगे, वहां फागिंग भी बढ़ाई जाएगी। मुहल्लों की छोटी-बड़ी गलियों में नगर निगम और मलेरिया विभाग की टीमें पहुंचेंगे। इस दौरान लोगों को डेंगू, मलेरिया व चिकनगुनियां से बचाव के गुरु सिखाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जम्मू नगर नगर निगम ने स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस प्रक्रिया को तेज किया है ताकि बरसात के बाद डेंगू के बढ़ने वाले मामलों को रोका जा सके। निगम ने अभियान को तेज करते हुए गलियों, खाली स्थानों पर भी फागिंग शुरू की है। इसके लिए स्थानीय नेताओं का भी सहयोग लिया जा रहा है ताकि कोई भी क्षेत्र छूटे नहीं।

    पूर्व कारपोरेटरों, गणमान्यों व अन्य नेताओं के साथ मिलकर मुहल्लों, वार्डों में अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। मलेरिया विभाग की टीम नगर निगम की हेल्थ विंग को जानकारी दे रही है कि कहां कितने मामले आ रहे हैं। इसके बाद संयुक्त टीमें प्रभावित क्षेत्रों में पहुंच कर लोगों को जागरुक भी कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ की वादियों को हिम तेंदुआ ने बनाया अपना स्थायी निवास, हाई एल्टीट्यूड नेशनल पार्क में कैद हुईं तस्वीरें

    फागिंग तेज कर दी गई है

    हेल्थ आफिसर डा. विनोद शर्मा का कहना है कि डेंगू बीमारी से निपटने के लिए आयुक्त के निर्देशों के बाद फागिंग तेज कर दी गई है। हरेक गली, मुहल्ले में फागिंग कर रहे हैं। लोगों को भी जागरुक किया जा रहा है कि वे किस तरह डेंगू से बच सकते हैं। उनका कहना है कि डब्ल्यूएचओ के अनुमान के अनुसार 2.5 अरब से अधिक व्यक्तियों को डेंगू संक्रमण होने का खतरा है?

    हाल के कुछ सालों में डेंगू बुखार विश्व स्तर पर फैल रहा है। हमारे देश में मच्छर से होने वाली अनेक बीमारियां हैं, जिनमें डेंगू बुखार सबसे आम बीमारियों में से एक है। इसके लक्षण आम तौर पर बरसात के मौसम में बढ़ जाते हैं जिनका परिणाम गंभीर हो सकता है। लिहाजा सतर्कता जरूरी है। लोग बचाव करें, जागरुक रहें।

    ऐसे बच सकते हैं डेंगू बुखार से

    मच्छरों के प्रजनन को कम करें : डेंगू फैलाने वाले मच्छर रुके हुए पानी में पनपते हैं। इससे बचने के लिए टायर, प्लास्टिक कवर, फूल के बर्तन, पालतू जानवरों के पानी के कटोरे आदि जैसी चीजों को ढकें। इन मच्छरों के प्रजनन के लिए स्थिर पानी को खाली करने से डेंगू बुखार की रोकथाम में सहायता मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- जम्मू में ई-बस चालकों की हड़ताल, नहीं चली 50 प्रतिशत बसें; पिटाई-प्राइवेट बस वालों से कहा-सुनी से खफा हैं चालक

    मच्छर निरोधक से बचाव करें : विशेष रूप से घनी आबादी और भीड़ वाले स्थानों में मच्छर निरोधकों का उपयोग करने से मच्छरों को आपसे दूर रखने में मदद मिल सकती है। कुछ क्षेत्रों की यात्रा करते समय और यहां तक कि जब आप घर पर हों तो भी अपनी त्वचा पर मच्छर प्रतिरोधी क्रीम लगाएं। आप डेंगू बुखार की रोकथाम और काटने से सुरक्षा के लिए विश्वसनीय त्वचा देखभाल ब्रांडों से बच्चों या नवजात शिशुओं के लिए मच्छर पैच, मच्छर बैंड और मच्छर वाइप्स खरीद सकते हैं।

    साफ़ और सुरक्षित कपड़े पहनें : मच्छरों के काटने से बचने के लिए लंबी बाजू के कपड़े और मोटे पैंट, मोज़े और सुरक्षित जूते पहनें।

    मच्छरदानी का प्रयोग करें : डेंगू बुखार की रोकथाम में मच्छरदानी का प्रयोग बेहतरीन साबित हो सकता है। इससे सुरक्षा मिल सकती है।

    यह भी पढ़ें- कश्मीर में भाजपा को मजबूत बनाने का अशोक काैल ने दिया मंत्र, बोले- लोगों का विश्वास जीत घाटी में पार्टी को करें मजबूत

    कहीं भी पानी जमा न होने दें : रुके हुए पानी में मच्छर पनपते हैं। फूलों के बर्तनों को खाली करें। अपने पालतू जानवर के पानी के कटोरे को साफ करें और बदलें। अपने घर के अंदर किसी भी पानी के पौधे को रखने से बचें। सुनिश्चित करें कि पानी की पाइप लाइन अच्छी तरह से काम कर रहे हैं और किसी भी पानी वाले बर्तन या ड्रम को ढक कर रखें।