Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कड़ी सुरक्षा के साथ Baba Budha Amarnath Yatra काे रवाना हुआ 900 श्रद्धालुओं का पहला, उपराज्यपाल ने दिखाई झंडी

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 01:01 PM (IST)

    जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिंहा ने भगवती नगर से बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस यात्रा में 900 से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए जो जय बाबा चट्टानी और बम बम भोले के जयघोष करते हुए आगे बढ़े। डीसी राजौरी ने यात्रा की प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए ताकि श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो।

    Hero Image
    एलजी मनोज सिन्हा ने प्रार्थना की कि यात्रा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।

    जागरण संवाददाता, जम्मू। बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था सोमवार सुबह भगवती नगर से पुंछ की लोरन मंडी के लिए रवाना हो गया। जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिंहा ने झंडी दिखाकर इस जत्थे की रवानगी की।

    इस दौरान बाबा अमरनाथ एवं बाबा बुड्ढा अमरनाथ यात्री न्यास के प्रधान पवन कोहली, महामंत्री सुदर्शन खजूरिया, विश्व हिंदू परिषद जम्मू-कश्मीर के प्रधान राजेश गुप्ता, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दोनेरिया, कार्तिक सूदन आदि उपस्थित थे। जत्था रवानगी से पहले गणेश पूजन किया गया और भक्तजनों में प्रसाद वितरित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाद में उप-राज्यपाल ने झंडी दिखाकर इस यात्रा को रवाना किया। विभिन्न प्रांतों के 900 से अधिक श्रद्धालु 18 बसों समेत कुल 20 वाहनों के जरिए इस यात्रा का हिस्सा बनें। मार्ग में कुछ और श्रद्धालु यात्रा के साथ जुड़ गए। यात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालु उत्तर गुजरात,मध्य भारत, कर्नाटक, बिहार, दिल्ली, सौराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, बंगाल व उतराखंड से संबंधित हैं।

    यह भी पढ़ें- Amarnath Yatra: आतंकवाद को भक्तों का करारा जवाब, करीब दो गुणा श्रद्धालुओं ने सीधे पहलगाम-बालटाल पहुंच की अमरनाथ यात्रा

    जय बाबा चट्टानी, बम बम भोले, जय बाबा बुड्ढा अमरनाथ का जयघोष करते हुए यह श्रद्धालु यात्रा की ओर बढ़ गए। यात्रा पर रवाना होने से पहले उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी और वहीं यात्राओं के सफल आयोजन में अहम भूमिका अदा करने के लिए पुलिस व सिविल प्रशासन की सराहना की। बाबा अमरनाथ यात्रा हर वर्ष जम्मू से पुंछ के लोरनमंडी को जाती है,वहां बाबा बुड्ढा अमरनाथ जी का पवित्र मंदिर है। 

    बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा की तैयारियों का सुंदरबनी में डीसी ने लिया जायजा

    बाबा बुढ़ा अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने डीसी राजौरी अभिषेक शर्मा ने सुंदरबनी में विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को यात्रा को सुचारु और सुरक्षित बनाने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

    डीसी शर्मा ने कहा देश के कोने-कोने से आने वाले श्रद्धालुओं का स्वागत दिल खोलकर किया जाएगा। उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका पूरा ध्यान रखा जा रहा है। उन्होंने यात्रा मार्गों, ठहराव स्थलों, स्वास्थ्य सेवाओं, सुरक्षा प्रबंधों और जल व स्वच्छता सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए और श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता हो।

    यह भी पढ़ें- यह कैसा जम्मू स्मार्ट सिटी: शहर के अधिकतर पार्कों में पाथ-वे-झूले टूटे, लाइटें गुल, अधिकारी मूकदर्शक

    स्थानीय प्रशासन, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग और स्वयंसेवी संस्थाओं के समन्वय से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह यात्रा एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित और श्रद्धामयी माहौल में संपन्न हो। स्थानीय लोगों ने भी यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं की सराहना की और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।

    बता दें कि यह यात्रा हर वर्ष श्रद्धालुओं के लिए आस्था और विश्वास का प्रतीक बनकर आती है, और प्रशासन की तत्परता इसे और भी सहज बनाती है।